• Tue. May 14th, 2024

गर्मियों में बालो का ऐसे रखे ध्यान

Jul 19, 2023 ABUZAR

गर्मियों के मौसम में अक्सर बाल टूटने और स्कैल्प में खुजली होने की समस्या होती है। ऐसे में यदि आप इन्फेक्शन की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो इन टिप्स को अपना सकते हैं, इन टिप्स को अपनाने से स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं दूर रहना शुरू हो जाती है।

गर्मियों के मौसम में इचिंग की समस्या इसलिए ज्यादा होती है क्योंकि इस मौसम में ह्यूमिडिटी बहुत ही ज्यादा होती है, जिसके कारण स्कैल्प में समस्या रहती है। इचिंग की साथ-साथ डैंड्रफ की समस्या भी रहती है क्योंकि धूल-मिटटी भी बालों में एकत्रित होने लग जाती है, जिसके कारण छोटे-छोटे दाने पड़ जाते हैं, जिसके कारण बैक्टेरियल इन्फेक्शन हो जाता है। यदि इन समस्यायों से समय रहते नियंत्रण नहीं किया जाता है तो ये बाल टूटने यानी हेयर फॉल का कारण भी रहता है।

पा सकते हैं निजात

-बालों को धूल-धूप से बचा के रखने कि बहुत ही ज्यादा आवश्य्कता होती है, इसलिए कोशिश करें कि स्कार्फ़ से कवर के बाद रख सकते हैं।
-कई बार गर्मियों के मौसम की वजह से हेयरफॉल होना शुरू हो जाता है, ऐसे में आप अपने बालों के अनुसार ही शैम्पू का इस्तेमाल करना होता है।
-बाल को मजबूत और घना बना के रखने के लिए आप कोशिश करें कि रोजाना व्यायाम करें, वहीं अपने स्कैल्प को भी क्लीन रखना होता होता है।
-हेयरफॉल की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो डाइट में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल युक्त चीजों को शामिल किया जा सकता है।
-बहुत से लोगों की हैबिट होती है कि वे अक्सर बालों में तेल लगा के रखते हैं, लेकिन गर्मियों के मौसम में बालों में तेल लगा के रखने से अवॉयड करने की आवश्यकता होती है।