• Fri. Oct 11th, 2024

Terms & Conditions

  • Home
  • Terms & Conditions

1. Reporters 24×7 से जुड़ने के लिए आपका पत्रकार होना आवश्यक है। सिर्फ प्रेस कार्ड के लिए किया गया आवेदन मान्य नही होगा।
2. अगर आप पत्रकार नही है और आप पत्रकारिता शुरू करना चाह रहे है तो भी आप मेम्बरशिप के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन इस स्थिति में आपको पूर्ण सन्तुष्टिप्रद कारण स्पष्ट करना होगा।
3. आपके द्वारा उपलब्ध करवाई गई खबरों के लिए आप पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। अतः कोई भी खबर तथ्यात्मक रूप से जांच परख कर ही भेजें।
4. आपको उपलब्ध करवाए गए न्यूज़ पोर्टल पर सीधे आपके द्वारा प्रकाशित की गयी किसी भी खबर के लिए पूर्णतया आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
5. तथ्यों को छुपा कर या किसी के फेवर में प्रकाशित की गई खबर के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
6. किसी भी तरह की Paid News पोर्टल पर प्रकाशित करने पर आपकी सदस्यता निरस्त कर दी जाएगी और आपको उपलब्ध करवाया गया लॉगिन क्रेडेंशियल बन्द कर दिया जाएगा।
7. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका निडर, साहसी और सच्चाई परक पत्रकार होना प्रथम शर्त है।
8. विज्ञापनों से होने वाली आय का आपको GST काट कर ही कमीशन देय होगा। 
9. आपके द्वारा उपलब्ध करवाए गए विज्ञापन पूरा कंटेंट और पेमेंट मिलने के बाद ही प्रकाशित किया जाएगा।
10. वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली मीटिंग्स में आपका उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा।
11. मुख्य पोर्टल पर खबर प्रकाशन के अलावा भी आपको दिए गए अतिरिक्त कार्य समय पर पूर्ण करने होंगे
12. कोई भी सुझाव या कार्य करने में आ रही समस्याओं को तुरन्त मैनेजमेंट को सूचित करें जिससे आपको एक बेहतर कार्य करने हेतु वातावरण उपलब्ध करवाया जा सके।
13. हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए गए मुख्य पोर्टल एवं अन्य पोर्टल्स के लिए साप्ताहिक एक न्यूज आपको अवश्य भेजनी होगी। इवेंट्स या घटनाएं न्यूज़ में शामिल नही किये जायेंगे।
14. Reporters 24×7 द्वारा आपकी किसी भी तरह की न्यूज़, आर्टिकल या इंटरव्यू के लिए कोई मानदेय नही दिया जाएगा यह सिर्फ आपकी आवाज उठाने और अपने शब्द रखने का माध्यम मात्र है। जो भी आपकी आय होगी वह विज्ञापन से होगी।
15. आपके द्वारा भेजे गए विज्ञापन विज्ञापनदाता द्वारा फाइनल करवाये गए होने चाहिए। बदलाव की स्थिति में समय पर सूचित किया जाना आवश्यक है अन्यथा उसकी जिम्मेदारी आपकी रहेगी।
16. कोई भी खबर आपके स्वयं के द्वारा लिखी हो। अन्य वेबसाइट, पोर्टल्स, चैनल, अखबार या किसी माध्यम से कॉपी की गई न्यूज़/ इमेज/ वीडियो मान्य नही होगे।

17. जॉइनिंग लैटर एवं icard- visiting card आपको सात सात से दस कार्य दिवस में उपलब्ध करवाए जाएंगे। माइक id एवं पोर्टल लॉगिन credentials (केवल आवश्यक होने पर ही) आपको 30 से 45 दिवस के अंदर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे

18. अंतिम निर्णय किसी भी मामले में कम्पनी के मान्य होंगे।

Guidelines for work

  1. सभी पत्रकार भाई इवेंट्स एवं घटनाओं के अलावा साप्ताहिक न्यूज़ अवश्य भेजे और महीने की एक स्टोरी या स्टोरी सीरीज
  2. न्यूज़ पोर्टल पर अधिक से अधिक विज्ञापन देने हेतु व्यवसायी भाइयो को प्रेरित करें
  3. आपकी खबर का असर अधिकाधिक हो इसके लिए आवश्यक है कि लोकल न्यूज़ को प्राथमिकता देवें, पब्लिक issues को गम्भीरता से उठावें।
  4. लोकल व्हाट्सएप, टेलीग्राम एवं फेसबुक के ग्रुप्स अधिक से अधिक जॉइन करें और पोर्टल पर प्रकाशित लोकल न्यूज़ के लिंक को अधिक से अधिक शेयर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो का ध्यान पोर्टल पर जाए और किसी भी तरह की खबर के लिए वह आपके अपने पोर्टल को प्राथमिकता देवें।
  5. अंतिम एवं महत्वपूर्ण यह है कि खबर कोई भी हो वह तथ्यात्मक एवं सच्चाई से परिपूर्ण हो जिससे जनता का भरोसा हम पर बना रह सके। एकतरफा खबर चलाने से हमारी साख खराब हो सकती है अतः किसी भी खबर को लिखने से पहले उससे सम्बंधित सभी पहलुओं को भलीभाँति जांच लेवें।
  6. किसी भी प्रकार की खबर के लिए आपके पास सम्बंधित डाक्यूमेंट्स, फोटो या वीडियो अवश्य हो।

Reporters 24×7 से जुड़ने वाले पत्रकार के लिए आवश्यक:

  1. सभी पत्रकार दिन की 3 विस्तृत खबरें फोटो के साथ अवश्य भेजे।
  2. प्रत्येक पत्रकार की कम से कम एक फ़ास्ट न्यूज़ अवश्य हो जो अधिकतम 2 लाइन की हो अधिक भेजते है तो उत्तम।
  3. सभी पत्रकार अपने लोकल स्टूडेंट्स या साथियों की एक सोशल मीडिया के लिए टीम अवश्य बनावे जिससे आपकी खबरों को लोकल में अधिक महत्व प्राप्त हो और आपका नाम क्षेत्र में बढ़ सके।
  4. कम्पनी द्वारा दिये गए आपकी खबरों के अलावा भी अतिरिक्त लिंक आपको और आपकी टीम को सोशल मीडिया पर शेयर करने होंगे जिससे पोर्टल अधिक लोगो तक पहुँच सके।
  5. अगर आपकी सोशल मीडिया टीम का कोई सदस्य इनकम चाहता है तो उसे प्रीमियम रीडरशिप का एजेंट बनने को कहे, इसमे उसे रीडरशिप सेलिंग का 20% कम्पनी द्वारा दिया जाता है।
  6. अपने क्षेत्र के अधिक से अधिक विद्यार्थियों, महिलाओ, व्यापारी गणों और नोकरी पेशा लोगो को रीडरशिप से जोड़े जिससे आपका, आपकी सोशल मीडिया टीम का आर्थिक लाभ हो सके।
  7. अगर आप रिपोर्टर से ऊपर की पोस्ट कम्पनी में होल्ड कर रहे है तो जिम्मेदारी पूर्वक अपने साथी पत्रकारों से खबरें मंगवाएं, उनका प्रूफ रीडिंग कर गलतियों में सुधार करें और उन्हें समय समय पर प्रोत्साहित करें।
  8. खबरों के अलावा सभी रिपोर्टर्स विज्ञापन आय पर भी ध्यान केंद्रित करें। काफी पत्रकारों का यह कहना हो सकता है कि हमसे विज्ञापन लाना मुश्किल होगा उनके लिए एक छोटी सी हेल्प- आपको विज्ञापन के लिए अलग से प्रयास नही करने है। बस अपने क्षेत्र के कुछ चुनिंदा व्यवसायी भाइयों से पहचान बनानी है। अगर एक व्यापारी आपको वर्ष का एक विज्ञापन भी आपके मेलजोल से देता है तो ऐसे आप अगर 25 व्यापारियों से मुलाकात बढ़ाएंगे तो महीने के दो एड आप एवरेज ले पाएंगे जो आपको मिलने वाली सैलरी से कही अधिक होगा। हो सकता है जान पहचान बनाने में समय लगे लेकिन यह हर वर्ष आपकी स्थायी इनकम होगी।
  9. कम्पनी द्वारा दिये गए अतिरिक्त कार्य भी सभी रिपोर्टर्स को जिम्मेदारी पूर्वक पूर्ण करने होंगे। ऐसा नही करने पर आपकी वार्षिक रिपोर्ट में कमी आएगी और आपको मिलने वाले अतिरिक्त लाभ से आप वंचित हो सकते है।