• Wed. Dec 4th, 2024

Terms of Use

1. Reporters 24×7 से जुड़ने के लिए आपका पत्रकार होना आवश्यक है। सिर्फ प्रेस कार्ड के लिए किया गया आवेदन मान्य नही होगा।
2. अगर आप पत्रकार नही है और आप पत्रकारिता शुरू करना चाह रहे है तो भी आप मेम्बरशिप के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन इस स्थिति में आपको पूर्ण सन्तुष्टिप्रद कारण स्पष्ट करना होगा।
3. आपके द्वारा उपलब्ध करवाई गई खबरों के लिए आप पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे। अतः कोई भी खबर तथ्यात्मक रूप से जांच परख कर ही भेजें।
4. आपको उपलब्ध करवाए गए न्यूज़ पोर्टल पर सीधे आपके द्वारा प्रकाशित की गयी किसी भी खबर के लिए पूर्णतया आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
5. तथ्यों को छुपा कर या किसी के फेवर में प्रकाशित की गई खबर के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।
6. किसी भी तरह की Paid News पोर्टल पर प्रकाशित करने पर आपकी सदस्यता निरस्त कर दी जाएगी और आपको उपलब्ध करवाया गया लॉगिन क्रेडेंशियल बन्द कर दिया जाएगा।
7. हमारे साथ जुड़ने के लिए आपका निडर, साहसी और सच्चाई परक पत्रकार होना प्रथम शर्त है।
8. विज्ञापनों से होने वाली आय का आपको GST काट कर 60% देय होगा।
9. आपके द्वारा उपलब्ध करवाए गए विज्ञापन पूरा कंटेंट और पेमेंट मिलने के बाद ही प्रकाशित किया जाएगा।
10. वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली मीटिंग्स में आपका उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा।
11. मुख्य पोर्टल पर खबर प्रकाशन के अलावा भी आपको दिए गए अतिरिक्त कार्य समय पर पूर्ण करने होंगे
12. कोई भी सुझाव या कार्य करने में आ रही समस्याओं को तुरन्त मैनेजमेंट को सूचित करें जिससे आपको एक बेहतर कार्य करने हेतु वातावरण उपलब्ध करवाया जा सके।
13. हमारे द्वारा उपलब्ध करवाए गए मुख्य पोर्टल एवं अन्य पोर्टल्स के लिए साप्ताहिक एक न्यूज आपको अवश्य भेजनी होगी। इवेंट्स या घटनाएं न्यूज़ में शामिल नही किये जायेंगे।
14. Reporters 24×7 द्वारा आपकी किसी भी तरह की न्यूज़, आर्टिकल या इंटरव्यू के लिए कोई मानदेय नही दिया जाएगा यह सिर्फ आपकी आवाज उठाने और अपने शब्द रखने का माध्यम मात्र है। जो भी आपकी आय होगी वह विज्ञापन से होगी।
15. आपके द्वारा भेजे गए विज्ञापन विज्ञापनदाता द्वारा फाइनल करवाये गए होने चाहिए। बदलाव की स्थिति में समय पर सूचित किया जाना आवश्यक है अन्यथा उसकी जिम्मेदारी आपकी रहेगी।
16. सभी तरह के अंतिम निर्णय मैनेजमेंट कमेटी एवं कम्पनी के मान्य होंगे।