प्रिय साथियों, एक पत्रकार भाई का यह सवाल हो सकता है कि हमसे 5000/- रुपये मेम्बरशिप के क्यों लिए जा रहे है तो आप सभी सर्वप्रथम यह विचार करें कि हमारे द्वारा आपको क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जैसा कि आप जानते है हम पारदर्शिता में विश्वास रखते है। कम्पनी द्वारा आपको icard और माइक id उपलब्ध करवाई जाएगी जिसकी अनुमानित लागत आप शुरुआत में 300/- रुपये समझें। इसके साथ ही दो अर्धवार्षिक मीटिंग्स जिनका अनुमानित खर्च प्रति व्यक्ति 500/- रुपये एक मीटिंग जिसमे आपके लिए भोजन और रिफ्रेशमेंट एवं स्थान बुकिंग खर्च। किसी भी मेम्बरशिप पर लगने वाला GST 18%। वार्षिक अवार्ड्स राशि। आपकी न्यूज़ को टाइप एवं एडिट करने हेतु स्टाफ खर्च एवं प्रति मेंबर वसुधैव कुटुम्बकम् क्लब सदस्यता। यह सब मिला कर 5000/- से अधिक हो रहा है। इसके अलावा आपको एक स्पेशल शेयर्ड न्यूज़ पोर्टल भी कम्पनी की ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा जो नार्मल भी आप अकेले के लिए बनवाते है तो अनुमानित खर्च डेढ़ से दो लाख रुपये हो जाता है वह आपको यहां बिना किसी लागत के उपलब्ध करवाया जा रहा है। साथ ही आपको विज्ञापनों से होने वाली आय का 70% हिस्सा दिया जा रहा है। इस प्रकार से हमारे साथ जुड़ने से आपको काफी फायदे होंगे और आपकी आय बढ़ेगी साथ मे आपकी आवाज को एक विस्तृत मंच भी मिलेगा अतः आज ही हमसे जुड़कर अपने कैरियर को नई दिशा प्रदान करें।