• Wed. May 1st, 2024

इंस्टाग्राम: अब शॉपिंग करना होगा और भी आसान, जल्द ही ड्राप फीचर होगा शुरू

जल्द ही इंस्टाग्राम लॉन्च करने जा रहा है अपना एक शॉपिंग फीचर जो की आपको ऐप में ही एड मिलेगा जिसका नाम इंस्टाग्राम ने ड्रॉप के नाम से रखा है। इस फीचर के ज़रिए बड़े ब्रांड्स अपने प्रॉडक्ट का प्रचार कर सकेंगे यह फीचर आपको इंस्टाग्राम मे शॉपिंग सेक्शन में उपलब्द होगा साथ ही आपको इस फीचर के ज़रिए लिमेटिड औऱ एक्सक्लुसिव प्रो़क्टस ही मिलेगे

ज्यादा नहीं करना होगा इंतेज़ार

इस फीचर को इसी महीने लॉन्च करेगा इंस्टाग्राम जो की यूज़र के लिए एक अच्छी ख़बर हो सकती क्यूंकी नहीं करना होगा ज़्यादा इंतेजार

अपडेटि़ड लेटेस्ट फैशन से रह पाएंगे

अगर आप चाहते है लेटेस्ट फैशन से अपडेटिड रहे तोह ये फीचर काफी बेहतरीन साबित हो सकता है। इसी फीचर के ज़रिए इंस्टाग्राम आपको आने वाले प्रॉडक्टस का रिमाईंडर भी दिया करेगा साथ ही लेटेस्ट फैशन के ही कपड़ो को लॉन्च होते देखेंगे
इस से पहले भी एक बार 2019 में इंस्टाग्राम ने रिमाईंडर वाले फीचर को लॉन्च किया था जहां यही फीचर Drops के लिे भी काम करेगा

एक ही जगह से कर पाओगे शॉपिंग

ज्यादातर ये देखा जा चुका है कि यूज़र ऑन्लाईन शॉपिंग करने के लिए अलग अलग ऐप को इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन इंस्टा के इस फिचर से यूजर को काफी आसानी होगी जिस से एख ही ऐप से कर पाएंगे शॉपिंग

क्या है Drop

Drop र्टम streetwear फैशन में काफी ज़्यादा पॉपुलर है जहां प्रोडक्टस को लिमेटिड क्वांटिटी में ही रिलीज किया जाता है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।