• Fri. Mar 29th, 2024

Jio Meet का नया वर्जन, जानें क्या है खास

तकनीकी के इस दौर में हर एक ऐप के बीच में अपने ऐप को और किस तरिके से बहतर किया जाए इसके लिए कंपनी अच्छी कोशिश या फिर छोटे मोटे प्रयास में जुटि रहती है। जिसके चलते आए दिन हमें अपने फोन में और ऐप्स में अपडेट देखने को मिलते रहते है। ताकी यूज़र्स को और भी अच्छी परफॉमेंस देखने को मिले इसी को ध्यान में रखते हुए JIO MEET ने भी यूजर्स के लिए ऐप को अपडेट दिया है। जो कि यूजर्स को इस ऐप को चलानी में आसान कर देने वाला है।

क्या होगा इस बेहतरीन अपडेट में

जल्द ही जीयो मीट को चला सकेंगे आफ सभी हिन्दी में औऱ काफी अन्य भाषा में भी जियो ने अपने सभी यूज़र के लिए इस बात का एलान कर दिया है जिस से हिन्दी यूज़र्स के लिए ऐप चलाना होगा और भी आसान इसके अलावा कंपनी ने इस में वैब मिनार जैसे फीचर की यूजर के लिए अवेलबल करवाया जा रहा है। जिस से यूजर बैकग्राउंड को ब्लर कर सकेंगे साथ ही मीटींग को अबव आप ऐप में कर पाएगे प्लान

कैसे कर पाएंगे मीटींग को प्लान

मेन्यू में आईटम के द्वारा मीटिंग को प्लान औऱ कंट्रोल कर पाएंगे यूजर्स

कई अन्य भाषाओं में उपल्बध होगा ऐप

हिन्दी,गुजराती,मराठी,तमिल,कन्नड़,तेलगू इन सभी भाषा में उपल्बध होने जा रहा है जियो ऐप जिस से शभी भाषाओं के जितने भी यूजर्स है उन सब के लिए ये ऐप चलाना हो जाएगा और भी आसान

वैबमिनार फंक्शन का कर सकेंगे इस्तेमाल

जी हा सही सुना आप सभी ने अब आप जियो मीट ऐप पर वैबमिनार जैसे फीचर का कर पाएंगे इस्तेमाल इस फीचर के ज़रिए आप सभी ब्रांडिंग और प्रचार कर सकेंगे

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।