• Thu. Apr 25th, 2024

वायरल हो रहे व्हाट्सएप मैसेज की सच्चाई जिसमें भ्रम फैलाया जा रहा है

व्हाट्सएप पर एक मैसेज खूब जमकर वायरल हो रहा है। आए दिन ऐसे फेक मैसेज व्हाटसएप पर खूब वायरल हो जाते है। उस मेसेज के ज़रिए ये अफवाह फैलाई जा रही है कि सरकार आपके मैसेज को पढ़ सकती है। यदि व्हाट्सएप पर आपके मेसिज को कोई पढ़ ले तो ब्लू टिक दिखाना चालू कर देता है लेकिन इस वायरल मेसेज में ये दावा किया जा रहा है सरकार आपके मेसेज को यदि पढ़ती है आपको उसी ब्लू टिक के साथ रेड टिक भी दिखने लगेगा जो इस बात का संकेत है कि आपके मैसेज को कोई तीसरा बंदा भी पढ़ रहा है। उसी में अगर तीन रेड टिक आप तक पहुंचे इसका मतलब बताया जा रहा है कि बात कोर्ट तक पहुंच गई है और आपको गलत मेसेज भेजने पर कोर्ट से नोटिस भेजा जाएगा लेकिन इस वायरल मेसेज में कोई सच्चाई नहीं है व्हाट्सएप पॉलिसी के तहत Whatsapp end to end encrypted जिसका मतलब आपका मेसेज कोई थर्ड पार्टी नही पढ़ सकती है।

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।