आयकर रिटर्न (Income Tax Return) भरना अब बहुत जल्द और आसान होने वाला है। दरअसल, आपका आयकर रिटर्न जल्द ही ई दस्तावेज़ बटुआ डिजिलॉकर पर उपलब्ध हो सकता है। इसके अलावा ईपीएफओ स्टेटमेंट और मनरेगा जॉब कार्ड भी जल्द ही इस पर उपलब्ध हो सकते हैं। सरकार जल्द ही इसका विस्तार करने की तैयारी कर रही है। जिसके बाद डिजिलॉकर पर एक स्थान पर समाधान की सुविधा मिलेगी।
डिजिलॉकर में अब तक 174 मिलियन से अधिक पंजीकृत उपयोगकर्ता, 5.62 बिलियन जारी किए गए दस्तावेज और 166 अनुरोधकर्ता हैं। सरकार डिजिटल इंडिया के लिए डिजिलॉकर और ऑनलाइन दस्तावेजीकरण को बढ़ावा दे रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब जल्द ही फोन में पहले से डिजीलॉकर इंस्टॉल्ड मिलेगा। मतलब की आपको इसे अगल से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
क्या है ये डिजिटल लॉकर
डिजिटल लॉकर या डिजीलॉकर एक आभासी लॉकर है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने दस्तावेज़ों को ऑनलाइन इक्कठा कर सकते हैं। इसके जरिए सारे सरकारी और जरूरी दस्तावेज़ों को एक जगह डिजिटल प्रपत्र में रखा जा सकता है और जरूरत होने पर अपने फोन के जरिए ही पहुँचा जा सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि अब जल्द ही फोन में पहले से डिजीलॉकर इंस्टॉल्ड मिलेगा। मतलब की आपको इसे अलग से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कैसे होता है डिजीलॉकर का इस्तेमाल
डिजीलॉकर में सबसे पहले आपको एक खाता खोलना होगा।इसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है। इस डिजीलॉकर में ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट आदि तो इक्कठा कर ही सकते हैं, इसके अलावा कई सरकारी प्रमाण-पत्र भी इक्कठा किये जा सकते हैं।
कैसे खोले डिजीलॉकर में अकाउंट
– इसके लिए आपको सरकार की बेवसाइट digilocker.gov.in या digitallocker.gov.in पर जाना होगा।
– वेबसाइट का पेज खुलने के बाद SIGN UP पर दबाएं।
– यहां पर अपना नाम, जन्मतिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ ईमेल आईडी के साथ अपना बनाया हुआ पासवर्ड डालें।
– इसके बाद आधार नंबर डालते ही आपको 2 विकल्प मिलेंगे।
– एक होगा OTP और एक फिंगरप्रिंट।
– आप इनमें से किसी एक का इस्तेमाल अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं।
– इसके बाद यूजरनेम और पासवर्ड बनाया जायेगा और फिर आप डिजीलॉकर को लॉग-इन करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश