• Tue. Oct 8th, 2024

ऐप ऋृण के जाल में फंंसकर पूरे परिवार ने गंवाई जान, कैसे रहें सतर्क?

अपने स्मार्टफोन पर आपने तुरंत ऋृण दिलाने का दावा करने वाले कई विज्ञापन देखे होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस तरह के विज्ञापन किसी के पूरे परिवार की जान भी ले सकते हैं। दरअसल, भोपाल में एक इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें डिजिटल ऋृण वाले ऐप के जाल में फंंसकर एक पूरे परिवार को खुदकुशी के लिए मजबूर होना पड़ा। इस परिवार के मुखिया को ऋृण वसूली के लिए इतना प्रताड़ित किया गया कि उसने दो छोटे-छोटे बच्चों और पत्नी के साथ अपनी जिंदगी खत्म करने का कठोर फैसला ले लिया।

हालांकि, इस तरह के ऋृण ऐप को लेकर आरबीआई ने दिशा निर्देश जारी कर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। वहीं सरकार ने भी कुछ ऐसे ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है। फिर भी चोरी छिपे इनका काम अभी तक चल रहा है और इन ऐप के जरिए ठगी करने वाले साइबर अपराधी आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद लोगों को तुरंत ऋृण देने का लालच देकर अपना शिकार बना रहे हैं। आइए जानते हैं कि आप इस तरह के जाल में फंसने से कैसे बच सकते हैं।

पहले ऋृण फिर वसूली के लिए धमकी
तुरंत ऋृण अनुमति का लालच देकर लोगों को फंसाने वाले ऐप पहले सोशल मीडिया साइट्स आदि पर अपने विज्ञापन चलाते हैं, जिनमें कम ब्याज दर पर झटपट ऋृण देने का दावा किया जाता है। ऐसे में जरूरतमंद लोग लालच में आकर इस तरह के ऐप्स को अपनी निजी जानकारी देकर ऋृण ले लेते हैं। लेकिन उसकी वसूली के समय उनको इतना धमकाया जाता है कि अगला व्यक्ति परेशान होकर खुदकुशी जैसा कदम उठा लेता है। भोपाल वाले मामले में घटनास्थल से पुलिस ने एक आत्महत्या लेख भी बरामद किया है, जिसमें साफ लिखा गया है कि इस परिवार ने बाज़ार में फैले ऐप ऋृण के जाल में फंसकर ऐसा कदम उठाया।

ऋृण ऐप्स पर सरकार और आरबीआई दोनों सख़्त
देश में डिजिटल लेंडिंग धोखाधड़ी के मामलों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को लेकर सरकार और आरबीआई दोनों ने सख़्त कदम उठाए हैं। सरकार ने डिजिटल ऋृण मुहैया कराने वाले ऐसे कई चाइनीज ऐप्स पर बैन लगाया है। वहीं आरबीआई ने भी इन्हें लेकर कडे दिशा-निर्देश जारी किए हैं। लेकिन इन सबके बावजूद ऐसे ऐप्स पर शिकंजा नहीं लग पा रहा है। वर्तमान में इस तरह के एक-दो नहीं बल्कि ढेर सारे ऐप्स चलन में हैं और लोगों को सस्ती दर पर मिनटों में ऋृण दिलाने का वादा करके अपना शिकार बना रहे हैं।

ऐसे करें खुद का बचाव
अगर आप इस तरह के ऋृण के जाल में फंसने से बचना चाहते हैं तो आपको किसी भी बैंक या प्रामाणिक वित्तीय कंपनी के अलावा कहीं और से ऋृण के लिए आवेदन नहीं देना चाहिए। अगर आपको किसी आपातकाल की स्थिति में ऋृण की जरूरत है तो बेहद सावधानी के साथ ऋृण के लिए आवेदन करें। इसके लिए आपको सबसे पहले आरबीआई के दिशा-निर्देश पढ़ लेने चाहिए। इसके बाद डिजिटल ऋृण मुहैया कराने वाली कंपनी की ओर से लगाए जाने वाले सभी शुल्क के बारे में पता कर लें।इसके अलावा ऋृण अनुमति से पहले आपको दिए जाने वाले मुख्य तथ्य कथन को भी अच्छी तरह से पढ़ लेना चाहिए।

आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश