• Sun. May 12th, 2024

वियतनाम मे मिला कोरोना का नया वैरिएंट, 31 शहरो मे हुई पुष्टी

अब कोरोना का एक और नया वैरिएंट सामने आया हैं। विशेषज्ञों का कहना है की वह भारत और ब्रिटेन में पाए गए वेरिएंट का ही मिलता-जुलता रूप है, लेकिन सबसे चिंता की बात यह है कि दूसरे वेरिएंट्स के मुकाबले यह हवा के माध्यम से कहीं ज्यादा तेजी से अपने पांव पसारता है। वियतनाम के स्वास्थ्य मंत्री विएन टान लॉन्ग ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वियतनाम में कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट पाया गया है। इससे पहले ब्रिटेन, ब्राजील दक्षिण अफ्रीका और भारत में कोरोना के वेरिएंट मिल चुके हैं।पिछले साल आई कोरोना वायरस की पहली लहर को रोकने में वियतनाम सफल रहा था लेकिन इस बार इस वायरस से यहां भी अपना असर तेजी से दिखाना शुरू कर दिया है और इसे रोकने के लिए सरकार काफी कोशिश कर रही है। एजेंसी के अनुसार अप्रैल माह के आखिर सप्ताह में वियतनाम के 63 में से 31 शहरों में कोरोना संक्रमण 3600 मामले सामने आए थे जो कि पूरे देश के कुल कोरोना मामलों का 50 फीसदी है। वायरस का वैरिएंट भारत में मिले वैरिएंट की तरह है। लेकिन इसमें जो म्यूटेशन देखे गए वो ब्रिटेन के वैरिएंट में पाए गए थे।वियतनाम में मिले कोरोना वायरस के इस नए वैरिएंट से पहले यहां सात वैरिएंट्स पाए जा चुके हैं।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)