गर्मी के दिनों में बिजली की खपत इतनी बढ़ जाती है कि बिजली का बिल भी काफ़ी ज़्यादा आने लगता है। गर्मी में पंखा, कूलर, सबकुछ एकसाथ चलता है। वहीं सर्दी में इनमें से कुछ भी नहीं चलाया जाता है जिससे सर्दी के मुकाबले गर्मी के मौसम में ज़्यादा बिल आता है। कई बार हम घर के कुछ उपकरणों को देख कर सोचते हैं कि आखिर ये कितनी बिजली खाते होंगे।
गर्मी में पंखा या कूलर तो बंद नहीं किया जा सकता है, जिससे कि बिजली बचाई जा सके। लेकिन घर के बल्ब, ट्यूबलाइट को हम कम से कम जलाने की कोशिश करते हैं, ताकि जितना हो सके कम से कम उतनी तो बिजली बचाई जाए। हम बिजली बचाने के लिए घर की रोशनी को कम से कम जलाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके घर में लगी ट्यूबलाइट असल में कितनी बिजली खाती है?
वैसे तो ट्यूबलाइट 30W से लेकर 80W तक की आती हैं।अगर एक 80W की ट्यूब लाइट हर दिन 8 घंटे चलती है। तो इसकी 1 दिन में खपत करीब 0.64 यूनिट हो सकती है।
ट्यूबलाइट की शक्ति=80W=0.08kW समय-8 घंटे यूनिट कि गणना की जाए तो ये 0.08×8= 0.64kWh=0.64 यूनिट हो जाता है। मतलब 30 दिन के हिसाब से ये महीने का 19.2 यूनिट खाता है।
मान लिया जाए कि आपके घर में 5 रुपये प्रति यूनिट का बिजली बिल आता है तो उस हिसाब से महीने का 96 रुपये ट्यूबलाइट खाती है। वहीं अगर 8 रुपये प्रति यूनिट आता है तो ये महीने का 153 रुपये आप सिर्फ ट्यूबलाइट जलाने के लिए देते हैं।
कैसे कर सकते हैं बिजली की बचत?
अगर आप चाहते हैं कि आपका बिजली का बिल कम आए तो आप अपने घर पर ट्यूबलाइट के बजाए LED बल्ब लगा सकते हैं। इसकी रोशनी भी काफी तेज़ होती है, और इसकी खास बात ये है कि ये बहुत कम बिजली की खपत करता है।
LED लाइट पर्यावरण के लिए बेहतर होती हैं और बिजली बचाने में काफ़ी मददगार साबित होती हैं। ट्यूबलाइट की तुलना में, LED लाइट 80% तक बिजली बचाने का दावा करती है।
आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश