• Sat. Apr 27th, 2024

3 जून: विश्व बाइसिकल दिवस, BBRG ने 800 से अधिक लोगों को साइकिलिंग से जोड़ा

शहर के मनीष भदौरिया जो संचालक है भोपाल बाइसिकल राइडर्स ग्रुप के (BBRG ) उनके साथ युवाओं का एक दल पिछले तीन-चार वर्षों से लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करता आ रहा है कोरोना काल में व्यायाम और इम्युनिटी को बेहतर बनाने के लिए एक बार फिर लोगों की रुचि बढ़ी है। ग्रुप के सदस्य विनोद पांडेय ने बताया एक वर्ष में यह प्रयास किया जाएगा कि प्रत्येक परिवार से कम से कम एक सदस्य साइकिलिंग से जुड़े विनोद ने बतया लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर लोगों को साइकिलिंग के फायदे बताते हुए उन्हें जोड़ा।

अभी लगभग एक साल पहले कोविद मै ग्रुप को बढ़ाया है इनसे जुड़कर अब सप्ताह में कम से कम अल्टेरनाते डेज Wednesday, Friday ,Sunday ग्रुप राइड करते है और अभी गर्मियों के कारण नाईट राइड भी चालू करी है जो हर wednesday को होती है और महिन में एक बार 100 किमी या उससे ज्यादा दूरी की राइड करते हैं ग्रुप के सदास्य विनोद पांडेय बतया जो लोग भी हम से जुड़ना चाहते है वो हमारे फेसबुक पेज पैर ऐड हो सकते है भोपाल बाइसिकल राइडर्स ग्रुप के (BBRG ) नाम से है। विनोद ने बतया भोपाल सब बड़े मंदिर साइकिल से जा चुके है इनमे -भोजपुर मंदिर काकली मंदिर,जैनमंदिर ,सलकनपुर मंदिर , सांची आदि है । निरंतर आगे बढ़ते हुए BBRG ग्रुप अब उज्जैन और इंदौर साइकिल से जाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। विनोद पांडेय ने कहा कि उनकी ओर से ऐसी राइड पहले भी की जाती रहती हैं ।उन्होंने बतया भोपाल बाइसिकल राइडर्स के सदस्य अभी हाल मै भोपाल से उज्जैन फिर उज्जैन से इंदौर तक सफर तय किया ये लगभग दुरी 254 km की राइड 12 घण्टे मै पूरी की। विनोद मानते है साइकिल चलाने से जहा हर व्यक्ति स्वस्थ रह सकता है वहीं इससे ट्रैफिक जाम की समस्या को भी काफी हद तक खत्म करके पर्यावरण की स्वच्छता को भी बरकरार रखा जा सकता है।