• Mon. Oct 7th, 2024

बरसात में मच्छरों को दूर भगाने के लिए घर में लगाएं ये पांच पौधे

भारी बारिश की वजह से इस साल डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया का खतरा काफी बढ़ गया है। ये बीमारियां मच्‍छरों के काटने से फैलती हैं। ऐसे में अगर आप मच्‍छरों को घर से दूर रखने के उपाय करें तो इन बीमारियों से परिवार को बचाया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं कि आप बरसात के दिनों में मच्‍छरों को दूर रखने के लिए बगीचे में किन पौधों को लगाएं और बीमारियों को दूर रखें।

गेंदे का पौधा: पीले और नारंगी रंग के इन गेंदे के पौधों की मदद से आप घर और उसके आसपास से मच्‍छरों को दूर भगा सकते हैं। ऐसे में अगर आपके घर पर मच्‍छरों का आतंक है तो आप आज ही गेंदे के पौधे घर लाएं और इन्‍हें घर के अंदर या बाहर रखें। इसके फूल और पत्‍तों की गंध मच्‍छरों को अच्‍छी नहीं लगती और वे भाग जाते हैं।

तुलसी: तुलसी का इस्‍तेमाल भारत में दवा के रूप में किया जाता रहा है। यह पौधा भी मच्‍छरों को दूर रखने का काम करता है। आप इसे गमले में लगाएं और मच्‍छरों को घर से दूर रखें।

सिट्रानेला: मच्छरों के आतंक को खत्‍म करने के लिए आप सिट्रानेला के पौधे को घर ला सकते हैं। इसकी खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं। इसलिए आप इस पौधे का इस्तेमाल मच्छर दूर भागने वाले के तौर पर कर सकते हैं।

लेमन बाम: लेमन बाम के पौधे में भी एक गहरी खुशबू होती है जो मच्‍छरों को अच्‍छी नहीं लगती। ये पौधा दिखने में भी काफी खूबसूरत होता है और कई घरों में इसे सजावट के तौर पर भी सजाया जाता है। ऐसे में आप लेमन बाम को घर लाएं और मच्‍छरों से मुक्‍ति‍ पाएं। इन्‍हें धूप की जरूरत नहीं पड़ती इसलिए आप इसे घर के अंदर भी सजा सकते हैं।

लैवेंडर: आमतौर पर लैवेंडर की खुशबू का इस्तेमाल रूम फ्रेशनर के रूप में किया जाता है। इसकी खास खुशबू हमें तो पसंद आती है, लेकिन मच्‍छर इस गंध से दूर भागते हैं। ऐसे में आप इस पौधे को मच्छरों को भगाने के लिए भी घर में ला सकते हैं। यही नहीं, आप इसके आवश्यक तेल का भी इस्‍तेमाल कर मच्‍छरों को भगा सकते हैं।

आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश