700 members से अधिक लोगों को साइकिलिंग से जोड़ा BHOPAL को साइकिल सिटी बनाने का संकल्प BHOPAL Bicycle Rider’s GROUP⚘🌹 ( BBRG ) BBRG GROUP ने साइकिल को बढ़ावा देने की अपील की, कहा- हम स्वस्थ रहेंगे तो पूरा घर खुशहाल होगा , महिला दिवस के अवसर पर लेक व्यू भोपाल में स्मार्ट साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसमें दर्जनों की संख्या में महिलाएं शामिल हुई।
उन्होंने कहा कि अब हर लोगों को बाइक व अन्य परिवहन साधन को त्याग कर साइकिल से सफर करना होगा। इससे न केवल साइकिल प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी बल्कि हमारे शरीर को कई बीमारियों से निजात भी मिलेगी। यह राइड शाहपुरा लेक बिट्टल माक्रेट होते हुए मैनिट होते हुए स्मार्ट रोड होते हुए पॉलिटेक्निक होते हुए लेक व्यू पर खतम की लगभग 25 साइकिलिस्ट इस राइड में शामिल हुए। क्लब मेंबर विनोद पांडेय ने कहा कि उनकी ओर से ऐसी राइड पहले भी की जाती रहतीहैं। इस दौरान उन्हें लोगों का काफी सपोर्ट भी मिलता है। जिन लोगो महिला दिवस पर भाग लिए वो शिवानी,सिम्मी,हेमा रूही ,मीनाक्षी ,रुचि,मृगांका,रशीदा आदि.