• Sun. May 19th, 2024

OnePlus ने लान्च किया Bullets Wireless Z2 ANC शानदार इयरफोन

Aug 18, 2023 ABUZAR

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus अपने नए नए प्रोडक्ट लान्च करता रहता है। अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स की रेंज को बड़ा करते हुए अब OnePlus Bullets Wireless Z2 लान्च किया गया है। इसमें न सिर्फ प्रीमियम डिजाइन मिलेगा बल्कि कई अच्छे फीचर्स भी मिलने जा रहे हैं।

इसमें आपको शानदार आडियो भी मिल रहा है। ये इयरफोन एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ मिल रहा है जिसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलेंगे। इनकी कीमत 2299 रुपये रखी है। ख़ास बात यह है कि कॉल के दौरान डिस्टर्ब नहीं होंगे। वनप्लस के वायरलेस ईयरबड्स की कीमत 2,299 रुपय में घर ला सकते हैं। आप इसे OnePlus की वेबसाइट, OnePlus ऐप, OnePlus एक्सपीरियंस स्टोर्स, ऑफ लाइन के साथ ऑनलाइन भी खरीदने की सुविधा मिल रही है।

बेहतर ऑडियो के लिए 12.4mm ड्राइवर्स भी मिल रहा है। इसमें टाइटेनियम कोटेड डोम दिया गया है। दावा है कि आपको बेहतर बास के साथ साथ ही डीप बास के साथ पावरफुल ऑडियो भी मिल रहा है । इतना ही नहीं यह एडवांस 45dB हाइब्रिड नॉइज कैंसिलेशन तकनीक भी मौजूद है। यह बैकग्राउंड नॉइस को कम करता है ताकि आपको क्लियर साउंड मिलने में किसी भी तरह की समस्या ना आना शुरु हो।

समें एंटी-डिस्टॉर्शन फ्री साउंड उपलब्ध है ताकि आपको बढ़िया ऑडियो एक्सपीरियंस मिले।OnePlus Bullets Wireless Z2 ANC में ब्लूटूथ 5.2 दिया गया है। साथ ही यह लो लेटेंसी ड्यूल ट्रांसमिशन तकनीक से लैस है। इसमें क्विक स्विचिंग फीचर भी दिया गया है।

आप बिना किसी परेशानी के कॉल्स का मज़ा ले पाए इसके लिए इसमें 3 माइक AI कॉल नॉइज कैंसिलेशन भी शामिल है। ये ईयडबड्स वॉटर और स्वेट रेस्सिटेंट भी मिल रहा है। इसमें आपको बेहतर बैटरी बैकअप मिलता है। ये फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। जब एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं। बैटरी लाइफ 20 घंटे की मिलती है। जब ANC ऑफ होता है तो यह बढ़कर 28 घंटे हो जाती है। 10 मिनट की चार्जिंग में 20 घंटे तक इसे इस्तेमाल आसानी के साथ कर सकते हैं।