• Wed. May 8th, 2024

लॉन्च हुए Mixcromax कंपनी के दो नए ईयरबड्स, जाने कीमत और खूबियां

लॉन्च हुआ Micromax के दो नए ब्लूटूथ ईयरबड्स कंपनी के इन ईयरबड्स को आप सभी Airfunk 1 pro और Airfunk 1 के नाम से जान सकते है। कंपनी ने अपने इन दो ईयरबड्स को Micromax In 2b के साथ लॉन्च किया था अब इच्छुक ग्राहक इस ईयरबड्स को आसानी से खरीद सकते है।

कितनी होगी Airfunk 1 pro की कीमत:

कंपनी ने इस ईयरबड्स की कीमत 2,499 रूपये तय की है। इच्छुक ग्राहक इस ईयरबड्स को 2,499 रूपये में खरीद सकते है।

कितनी होगी Airfunk 1 की कीमत:

कंपनी ने इस ईयरबड्स की कीमत 1,299 रूपये तय की है। इच्छुक ग्राहक इस ईयरबड्स को कंपनी की तय कीमत पर खरीद सकते है।

कैसे खरीदे:

कंपनी के दोनो ईयरबड्स को इच्छुक ग्राहक ऑनलाइन के माध्यम से खरीद सकेंगे कंपनी की ओर से इसे फ्लिपकार्ट पर इसे बेचा जाएगा या फिर कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट micromaxinfo.com से इसे आसानी से खरीद सकते है।

कलर ऑप्शन Airfunk 1 Pro TWS:

कंपनी ने इस ईयरबड्स को पांच कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है। ग्राहक इस ईयरबड्स को ब्लैक,ब्लू,रेड,येलो,वाइट कलर ऑप्शन में इसे पेश किया है।

कलर ऑप्शन Airfunk 1:

कंपनी ने इस ईयरबड्स में पांच कलर ऑप्शन के साथ इसे पेश किया है।ग्राहक ब्लैक, वाइट,ब्लू,पर्पल,येलो कलर ऑप्शन में इसे खरीद सकते है।

Airfunk pro 1 स्पेसिफिकेशन्स:

• इन ईयर डिजाइन
• एग शेप वाले चार्जिंग केस के साथ आएगा
• क्वॉलकॉम क्लियर वॉयस कैप्चर (cvc) 8.0 फीचर शामिल है
• रिड्यूस एंबिएंट नॉयज
• QCC 3040 प्रोसेसर
• एंनवायरमेंट नॉयज कंट्रोल
• प्रत्येक बड्स में दो-दो माइक्रोफोन्स शामिल है
• 13 mm डायनामिक ड्राइवर्स
• सिंगल चार्ज में इसे 7 घंटे तक चलाया जा सकता है
• चार्जिंग केस के साथ इसे 32 घंटे तक इसे चलाया जा सकता है
• टच कंट्रोल्स
• वॉयस असिस्टेंट्स
• टाइप सी चार्जिंग पोर्ट स्पोर्ट
• डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP44 रेटेड

Airfunk 1 स्पेसिफिकेशन्स:
• वॉयस चेंज फंक्शन
• यूजर कॉल के दौरान अपनी आवाज को फीमेल से मेल और मेल से फीमेल में चेंज कर पाएंगे
• इन डिवाइज में 3D स्टीरीयो साउंड
• हार्ड बेस के लिए 9mm डायनामिक ड्राईवर्स शामिल है
• ब्लूटूथ v5 स्पोर्ट
• यूजर को चार्जिंग केस के साथ 15 घंटे की बैटरी मिलेगी
• USB टाइप सी पोर्ट
• IP44 डस्ट एंड वाटर रेसिस्टेंस
• टच कंट्रोल्स

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)