• Wed. Apr 24th, 2024

40 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे से लैस Nokia XR20 स्मार्टफोन लॉन्च, कंपनी का दावा ज़िदगी भर देगा आपका साथ

लॉन्च हुआ Nokia XR20 स्मार्टफोन नोकिया अपने फोन को लेकर के काफी चर्चा में रहता है। और उसपर भी मजबूती की बात की जाए तो उसमें सबसे पहले सभी का ख्याल नोकिया की ओर ही जाता है। बात करें Nokia XR20 की तो कंपनी इसे भारत में लॉन्च कर दिया है।
साथ ही जल्द इसे भारतीय मार्किट में उतारा जाएगा जिसके बाद इच्छुक ग्राहक इस स्माराटफोन को खरीद उसका लुफ्त उठा सकते है। Nokia XR20 को लेकर के कंपनी ने दावा किया है कंपनी के दावे के मुताबिक ये स्मार्टफोन लाइफ प्रूफ स्मार्टफोन है। आसान भाषा में समझाएं तो कंपनी के इस फोन को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकेंगे

कलर ऑप्शन Nokia XR20:

इस आगामी स्मार्टफोन को कंपनी ने दो कलर ऑप्शन के साथ इसे पेश किया है।इच्छुक ग्राहक इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन के साथ इसे खरीद सकते है

NOKIA XR20 स्पेसिफिकेशन्स:
• क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC से लैस होगा ये स्मार्टफोन
• 6 जीबी रैम
• 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज स्पेस
• लेकिन इस स्टोरेज स्पेस को आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बड़ा सकते है
• वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस IP68 रेटिंग
• फ्रंट प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस
• 6.67 इंच की फुल FHD+IPS LCE स्क्रीन मौजूद है
• फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल
• रियर में डुअल कैमरा सेटअप मौजूद है
• प्राइमरी 48 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है
• 13 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा
• LED फ्लैश शामिल है
• 4,630mAh बैटरी लाइफ
• 18वॉट वायर्ड और 15 वॉट वायरलैस चार्जिंग स्पोर्ट
• एंड्रॉयड 11 पर आधारित
• इस स्मार्टफोन को खरीदने पर कंपनी ने चार साल तक की मंथली सिक्योरिटी अपडेट
• और तीन साल मेजर ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट देने का वादा किया है

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)