• Sun. May 5th, 2024

लॉन्च हुआ tecno pova 2 स्मार्टफोन, बजट फ्रेंडली होगा कंपनी का ये स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारें में

Aug 2, 2021

Tecno Pova 2 स्मार्टफोन लॉन्च:

लॉन्च हुआ Tecno Pova 2 स्मार्टफोन कंपनी के इस स्मार्टफोन को Tecno Pova 2 के नाम से जान सकते है। इस से पहले इस स्मार्टफोन को कंपनी ने फिलीपींस में लॉन्च किया था जिसके बाद अब इस स्मार्टफोन को कंपनी ने भारतीय मार्केट में उतार दिया है।काफी बजट फ्रेंडल स्मार्टफोन साबित होने वाला है कंपनी का ये फोन

कितनी होगी Tecno Pova 2 की कीमत:
कंपनी का ये स्मार्टफोन सभी ग्राहकों के लिए बजट फ्रेंडली साबित होने वाला है। चूंकी ये बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है तो कंपनी ने इसकी कीमत 10,299 रूपये तय की है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट ऑप्शन के साथ में इसे पेश किया है, इच्छुक ग्राहक 4 जीबी रैम+ 64 जीबी स्टोरेज स्पेस को 10,499 रूपये में उतारा है। इसके दूसरे वेरिएंट को 6 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस की कीमत कंपनी ने 12,499 रखी है।

Tecno Pova 2 कलर ऑप्शन:
कंपनी के इस स्मार्टफोन में इच्छुक ग्राहकों को तीन कलर ऑप्शन इस स्मार्टफोन में देखने को मिलेगे ग्राहक इस स्मार्टफोन को पोलर सिल्वर, इनर्जी ब्लू, डेजल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ इस स्मार्टफोन को खरीद सकते है।

कैसे खरीदें Tecno Pova 2 को :
कंपनी के इस स्मार्टफोन को इच्छुक ग्राहक ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन इंडिया से इसे आसानी से खरीद सकते हैं । कंपनी की ओर से इस स्मार्टफोन को 5 जुलाई को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा

Tecno Pova स्पेसिफिकेशन्स:

⦁ एंड्रॉयड 11 पर आधारित
⦁ 6.95 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले
⦁ डिस्प्ले डॉट नॉच
⦁ मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर
⦁ 6 जीबी रैम
⦁ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस
⦁ प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है
⦁ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस
⦁ तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है
⦁ चौथे लैंस की बात करें तो इसका चौथा लेंस एआई होगा
⦁ क्वॉड फ्लैश लाइट
⦁ 2K QHD टाइम लैप्स
⦁ ऑटो आईफोक्स
⦁ स्लो मोशन
⦁ 7,000 एमएएच बैटरी लाइफ
⦁ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट
⦁ ब्लूटूथ क्नेक्टिविटी
⦁ 3.5mm ऑडियो जेक
⦁ turbo 2.0 गेमिंग के लिए कंपनी ने पेश किया है

सार्थक अरोड़ा (स्टेट हेड दिल्ली)