• Fri. May 3rd, 2024

ये सेटिंग करके पुराना स्मार्टफोन भी चलेगा एकदम नए जैसा

स्मार्टफोन जैसे-जैसे पुराना होता जाता है, उसमें दिक्कत आनी शुरू हो जाती है और एक समय ऐसा आता है, जब स्मार्टफोन का प्रसंस्करण काफी धीमा हो जाता है। इस वजह से स्मार्टफोन का उपयोग करने में मजा नहीं आता है। ये दिक्कत कई बार स्मार्टफोन का संग्रहण भर जाने की वजह से भी होती है। अगर आप ऐसी किसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है।

यहां हम आपके लिए पुराने एंड्रॉयड और iOS फोन को तेज़ करने की कुछ सलाह लेकर आए हैं। इनका उपयोग करने से आपका स्मार्टफोन नए फोन की तरह ही चलेगा और आपके स्मार्टफोन में संग्रहण के लिए जगह भी बढ़ जाएगी। आइए जानते हैं इन सलाहों के बारे में।

कौन सा ऐप घेर रहा है ज्यादा जगह
आईफोन और एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स में जाकर आप पता लगा सकते हैं। आपके फोन में कौन सा ऐप ज्यादा जगह ले रहा है। अगर कोई ऐसा ऐप आपके काम का नहीं है, तो इसको तुरंत डिलीट कर देना चाहिए।

आईफोन मे कैसे करें पता

  • इसके लिए सबसे पहले आईफोन की सेटिंग में जाएं।
  • अब, iPhone स्टोरेज विकल्प पर क्लिक करें और फिर अंत में ऐप्स लिस्ट पर जाएं।
  • यहां आपको ऐसी ऐप्स दिखाई देंगी, जो सबसे ज्यादा जगह घेर रही हैं।
  • अब जो ऐप्स काम की नहीं हैं उन्हें डिलीट कर दें।

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इन तरीकों का अनुसरण करें

  • Google Play Store ऐप पर जाएं और प्रोफाइल आइकन पर दबाएँ ।
  • यहां मैनेज ऐप्स एंड डिवाइस पर क्लिक करें।
  • यहां आपको ऐप्स दिखाई देंगी, जो आकार के आधार पर लिस्ट होंगी।
  • इसके अलावा, आप उन ऐप्स की भी जाँच कर सकते हैं, जो सबसे ज्यादा जगह का इस्तेमाल कर रही हैं।
  • अगर काम की न हों, तो इन्हें डिलीट कर दें। इससे जगह खाली हो जाएगी।

आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश