बारिश का मौसम चल रहा है। इस वजह से शहरों में कई घंटों के लिए बिजली गुल हो जाती है, जिसके चलते घर में लगे हुए फ्रिज उचित तरीके से नहीं चल पाते हैं। कई बार तो 5-5 घंटे बिजली नहीं आने की वजह से फ्रिज ऑन नहीं होता। ऐसे में आपने कई बार महसूस किया होगा कि फ्रिज ज्यादा देर तक बंद रहने से, इसमें अजीब सी बदबू आना शुरू हो जाती है। ये बदबू क्यों आती है इसके बारे में शायद ही आपने कभी सोचा होगा।
वहीं कई बार तो फ्रिज में रखा हुआ खाना भी इस बदबू की वजह से खराब हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम आपको फ्रिज के बंद होने पर आने वाली बदबू की वजह भी बता रहे हैं, साथ में इसको रोकने का आसान तरीका भी आपको बताएंगे।
क्यों आती है फ्रिज में से बदबू
आपको बता दें कि फ्रिज में बहुत सारे जीवाणु होते हैं, जो कच्ची सब्जी और पके हुए खाने के जरिए फ्रिज तक पहुंच बनाते हैं।जब फ्रिज में बिजली की आपूर्ति नहीं होती, तो इन जीवाणुओं को पनपने का मौका मिल जाता है और फ्रिज में मौजूद खाने को ये खराब करना शुरू कर देते हैं। इसी वजह से घंटों तक बंद रहने वाले फ्रिज में से अजीब सी बदबू आती है।
फ्रिज की बदबू दूर करने के लिए करें ये काम
- फ्रिज में जरूरत से ज्यादा चीजें न रखें। अगर किसी चीज का उपयोग कई दिनों से नहीं हो रहा है तो उसे फेंक दें।
- फ्रिज में रखा कोई भी सामान जिसकी समय सीमा समाप्त हो गई है उसे तुरंत कूड़ेदान में फेंक दें।
- अगर फ्रिज में कोई चटनी, दाल या खाने की कोई चीज गिर गई है तो उसे तुरंत साफ करें।
- फ्रिज में खाने-पीने की हर चीज को हमेशा ढक कर या डिब्बे में रखें। खुली खाने की चीजों से फ्रिज में बदबू फैल जाती है।
आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश