• Wed. May 8th, 2024

रियल हीरो सोनू सूद, जो लोगो के लिए फरिश्ता बन कर उभरा है, AIIMS में भर्ती युवक ने ट्वीट कर मांगी मदद, टीम के साथ भेजे ब्लैक फंगस के 10 इंजेक्शन

जोधपुर। कोरोना काल मे लोगो की मदद के लिए कोई सबसे ज्यादा आगे रहे है तो उसमें सबसे पहला नाम सोनू सूद का आता है। जोधपुर के एक व्यक्ति के लिए वह फरिश्ता बन कर मदद के लिए आये। उन्होंने ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाले लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन के 10 इंजेक्शन भेजे। जोधपुर में उनकी टीम से जुड़े हितेश जैन ने दिल्ली से करीब 8 घण्टे में इंजेक्शन लेकर जोधपुर पहुचे और मरीज के परिजनों को इंजेक्शन सोपे । इन इंजेक्शन की वजह से मरीज का इलाज अटका हुआ था। अब उनका इलाज आसानी से शुरू किया जा सकेगा।
जोधपुर के कमल किशोर सिंघल का इलाज जोधपुर के AIIMS में चल रहा है। ब्लैक फंगस के लिए आवश्यक इंजेक्शन राजस्थान में कहीं नही मिल रहे तो उन्होंने ट्वीट कर सोनु सूद से मदद की मांग की और सोनू सूद ने भी उन्हें निराश नहीं किया और मुम्बई से डेल्ही इंजेक्शन रवाना कर दिये और उनके टीम के रूप मे कार्य कर रहे हितेश जैन को सूचना दे दी कि दिल्ली से इंजेक्शन लेने को कहा और इसी तरह इंजेक्शन लेकर हितेश जैन दिल्ली से जोधपुर पहुचे । सोनू सूद और उनकी टीम हर सम्भव मदद लोगो की कर रही है।

शुभम जोशी जोधपुर