• Fri. Apr 19th, 2024

राजस्थान: कोरोना काल मे जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध करवाते नन्हे फाउंडेशन के कर्मठ कोरोनायोद्धा

जयपुर। देश एक और जहाँ कोरोना की विभीषिका से जूझ रहा है और लोग एक दूसरे से बच कर निकल रहे है दूरी बना रहे है वही देशभर में ऐसे कोरोना योद्धा भी सामने उभर कर आये है जो अपने जीवन की परवाह किये बगैर समाजसेवा में लगे हुए है। ऐसे कोरोना योद्धा देश भर में लोगो को भोजन पानी बिस्तर ऑक्सिजन और एम्बुलेन्स आदि उपलब्ध करवा रहे है।
ऐसे ही कोरोना योद्धाओं में एक नाम नन्हे फाउंडेशन है जिसके कार्यकर्ता जयपुर में जरूरतमन्दों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवा रहे है। नन्हे फाउंडेशन के कर्मठ कार्यकर्ता बिना स्वयं के स्वास्थ्य की परवाह किये दिन रात जरूरतमन्दों को ढूंढ कर उन्हें शहर भर में भोजन के पैकेट वितरित कर रहे है। संस्था के चेयरमैन चन्द्रवीर सिंह ने बताया कि संस्था के कार्यकर्ता लगातार एक महीने से ऐसे व्यक्तियों को तलाश कर उन्हें भोजन उपलब्ध करवा रहे है जो कोरोना काल मे अपनी आजीविका खो चुके है और उनके भूखे रहने की नोबत आ चुकी है। नन्हे फाउंडेशन के कार्यकर्ता अस्पतालों में भी मरीजो को भोजन पहुँचाने का कार्य कर रहे है। जरूरतमन्दों को भोजन उपलब्ध करवाने में नन्हे फाउंडेशन को राजेश जी समाजसेवी का विशेष योगदान मिल रहा है।

आज हमारे देश को नन्हे फाउंडेशन और राजेश जी समाजसेवी जैसे कोरोना योद्धाओं की विशेष जरूरत है जो अपना निज स्वास्थ्य भूल कर और मौसम की परवाह किये बिना जनसेवा में लगे हुए है।