• Thu. Mar 28th, 2024

जोधपुर के जे बॉयज ग्रुप ने है ठाना मानव सेवा करना है मात्र एक लक्ष्य, युवाओ की टीम कर रही है जमीन से जुड़ कर कार्य

जोधपुर। जहाँ एक तरफ कोरोना जैसी भयंकर महामारी दूसरी तरफ कोरोना की मार झेल रही आम जनता है पूरे विश्व मे कोरोना ने तबाही मचाई है राजस्थान के जोधपुर शहर मे एक निजी ग्रुप ने कोरोना काल मे लोगो की सेवा का इतना जज्बा है कि व हर दिन कम से कम 100 से ज्यादा फ़ूड पैकेज व नास्ता प्रतिदिन लोगो को करवा रहे है।जे बॉयज के सयोंजक राहुल विश्नोई द्वारा घर घर राशन किट वितरित किये जा रहे है जिसमे उनकी टीम से राहुल बोहरा लोकेंद्र सिंह बलुन्दा व पूरी टीम का पूरा योगदान है।

संस्था द्वारा किये गए कार्यों की एक झलक


इसी के बीच आज जोधपुर बॉयज के अध्यक्ष व भारतीय मानवाधिकार परिषद जोधपुर के अध्य्क्ष नरेश पुरोहित के नेतृत्व मैं विशाल पांडे (युथ अध्य्क्ष),हनीश मेहरा,संतोष शर्मा,वीना चौहान आदि लोगो ने सिटी मैं अलग अलग जगह पर करीब 500 से ज्यादा लोगो को बिस्कुट मिल्करोज़ व पोहे वितरित किये । विशाल पांडे ने बताया कि ग्रुप हर रोज करीब 100 200 के करीब फ़ूड पैकेज वितरित कर रहा है व पुलिस कर्मचारियों के लिए भी नास्ता चाय की व्यवस्था करवा रहा है।
पांडे ने बताया ग्रुप के अध्य्क्ष नरेश पुरोहित की प्रेरणा से सभी ग्रुप मेंबर तन मन धन से इसी कार्य मैं लगे हुए है ।
ग्रुप के मुख्य स्तंभ नरेश पुरोहित जरुतमन्दों की खाने से लेकर मरीजो के लिए जरूरी मेडिकल जरूरतों की भी पूरी करवाते है पूरी टीम को साथ व बराबरी से लेकर चलते है। इनका ग्रुप जोधपुर वासियो के लिए एक मिसाल है

शुभम जोशी, जोधपुर