• Thu. Mar 28th, 2024

स्पाइसजेट ने फिर दिया दिल्ली से धर्मशाला का तोहफा

शिमला: भारत गणराज्य की राजधानी में स्थित दिल्ली से हिमाचल प्रदेश राज्य के जिला कांगड़ा में मौजूद गगल हवाई अड्डे तक स्पाइस जेट नाम की प्राइवेट एयरलाइन कंपनी ने एक और फ्लाइट का शुभआरम्भ किया। यह निर्णय पर्यटन के मौसम को देखते हुए लिया गया। अब कांगड़ा हवाई अड्डे से दिन की रोजाना पांच उड़ानें होंगी।

सभी उड़ानों को देखा जाए तो इंडिगो की दो और एयरलाइन्स एयर की एक फ्लाइट रोजाना उड़ रही है। जब पर्यटन का सीजन नहीं होता तब गगल हवाई अड्डे से केवल तीन से चार फ्लाइट ही होती हैं, परंतु पर्यटन वाले सीजन में इनकी संख्या दोगुनी यानि आठ हो गई है। कंपनी के इस निर्णय से पर्यटन का कारोबार करने वाले बेहद खुश हैं। इससे कांगड़ा के अलग-अलग इलाकों में पर्यटक आसानी से पहुंच रहे हैं।

आपकी जानकरी के लिए बता दें कि कांगड़ा के गगल हवाई अड्डे से दिल्ली के साथ-साथ चंडीगढ़ के लिए भी उड़ानों की सुविधा दी जा रही है। कांगड़ा से चंडीगढ़ के लिए भी एक फ्लाइट और एयरलाइन्स एयर का हवाई जहाज हफ़्ते में तीन दिन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के लिए भी उड़ान भरता है।

हफ़्ते में तीन दिन मिलती है हेली टैक्सी की सुविधा

हेली टैक्सी यानि हेलीकॉप्टर से यात्रा करने की सुविधा भी हफ़्ते में तीन दिन धर्मशाला-मंडी-शिमला-चंडीगढ़ के रूट पर उड़ान भरती है। पर्यटन सीजन में दिल्ली से कांगड़ा हवाई अड्डे तक ज्यादा उड़ाने की वज़ह से हवाई किरायों की कीमत में गिरावट देखने को मिली है। पांच जून के टैरिफ के मुताबिक दिल्ली से धर्मशाला का हवाई किराया ₹4700 से शुरु होकर ₹8000 तक है।

अमन ठाकुर – हिमाचल प्रदेश