• Sat. Apr 27th, 2024

लौट आया है ट्वीटर अपने ब्लू टिक के साथ

हाल ही में ट्वीटर ने अपने इस ब्लू टिक फैसिलीटी को बंद कर दिया था तो अब ट्वीटर इस सुविधा को वापस लेकर के आ रहा है। ब्लू टिक को लेकर के लोगों में काफी ज़्यादा मात्रा में उत्सुक्ता देखने को मिलती है जिसपर अब ये सुविधा सब के लिए लागू कर दी गई है।अपने अकाउंट को वेरिफाई करने के लिए आपसे पूछे जाएंगे कुछ सवाल जिनका जवाब आपको देना है जैसे आपका अकाउंट पर्सनल है या फिर किसी कंपनी का है। साथ ही आप क्या काम करते हैं

पत्रकार है, एक्टिवीस्ट है या फिर सरकारी अधिकारी है। जब जानकारी आपको देनी होगी वैरिफिकेशन के कुछ दिन बाद आपको एक मेल कि प्राप्ती होगी जिसमे आपको बताया जाएगा के आपका अकाउंट वैरिफाई किया गया है या फिर नही यदी अकाउंट वैरिफाई नही हुआ तोह 30 दिन बाद आप उसे दोबारा वैरिफिकेशन के लिए डाल सकते है।

सार्थक अरोड़ा दिल्ली