• Thu. Apr 25th, 2024

Google Virtual Event: गूगल ने की एंड्राइड 12 की घोषणा, जाने फीचर्स

Google I/O 2021 : कल ही गूगल की I/O 2021 की वर्चुअल ईवेंट के जरिए गूगल ने एंडरोईड 12 की घोषणा की जिधर उन्होने एंडरोईड 12 के बारे में काफी फीचर को हम सभी के सांझा किया क्या है वो फीचर आईए जानते हैं।

फीचर:

अक्सर एसा देखा जाता है के यूजर अपने किसी ऐप या फिर अपने सक्रिन के कलर को बदलना चाहता है लेकिन ऐसा हो नहीं पाता या तो फोन का कलर वाईट और ब्लैक थीम में बदला जा सकता है लेकिन इस बार गूगल आपको दे रहा है आपके मनपसंद कलर को चेंज करने की अनुमती जिसका नाम मेटेरियल यू फिचर देखकर आप उसे यूज कर पाएंगे

1.गूगल के मैप मे होंगे कुछ सुधार जिसमें मौसम का आगाह देते हुए गुगल आप सभी को एर्लट करेगा।
2.फेक न्यूज़ सर्च अलर्ट
3.15 में जी मेल हिस्टरी डीलीट कर देने का फीचर

अगर बात केरे हम प्रॉइवेसी:
इस पर गूगल ने खास ध्यान रखा है जिधर यूजर को डेडिकेट प्राईवेसी डैशबार्ड मिलेगा जहां से प्राइवेसी एलिमेंट को यूजर चेक कर सकेंगे

साथ ही में टॉप लेफ्ट कॉर्नर में एक नया इंडिकेटर भी दिया गया है यदी आपका कोई भी ऐप से माईक्रोफॉन या फिर कैमरे का इस्तेमाल करेगा तोह आपको इस फीचर के ज़रिए पता चल जाएगा

अगर बात करें हम गूगल फोटो की लॉक फोलडर स्पेस जहां आप अपनी सभी प्राईवेट फोटो को सेव कर पाएंगे लेकिन फिलहाल इस फिचर को पहले गूगल पिक्सल में डाला जाएगा बाद में इसे एंडरोईड में उपलब्ध कराया जाएगा

सार्थक अरोड़ा दिल्ली।