• Fri. Apr 26th, 2024

कोरोना ढील पर हिमाचल में घुसने के लिए लगी सैकड़ों गाड़ियों की कतार

अब कोविड-19 के आरटी-पीसीआर निगेटिव टेस्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया। ये खबर सामने आते ही राज्य की तरफ जाने वाली सड़क पर मानो सैंकड़ों कारों की लाइन लग गई। इस दौरान लगभग 2300 गाड़ियों की कतार के चलते का भयंकर जाम दिखाई पड़ा।हिमाचल प्रदेश ने शुक्रवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए, जिसमें कुछ ढील के साथ कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाया गया है। धारा 144 को हटा लिया गया है और राज्य में प्रवेश करने के लिए अब आरटी-पीसीआर टेस्ट की आवश्यकता नहीं है।हालांकि अन्य राज्यों के पर्यटकों के लिए सीमाएं खोल दी गई हैं, लेकिन हिमाचल में प्रवेश पाने के लिए अभी भी एक कोविड ई-पास की आवश्यकता है। पिछले 36 घंटों में हजारों वाहन शोघी बैरियर से राजधानी शिमला में दाखिल हुए।शिमला, मनाली, धर्मशाला और डलहौजी में पर्यटन गतिविधियां ठप पड़ी थीं। हालांकि, पिछले एक सप्ताह से सैलानी हिमाचल पहुंच रहे हैं। अब पर्यटकों की संख्या बढ़ने से व्यवसायिक संस्थानों में रौनक बढ़ जाएगी।