मानसून के मौसम में कार ड्राइविंग एक बड़ी चुनौती का काम होता है। खासकर तब जब तेज बारिश का दौर चल रहा हो। ऐसे में न केवल कार के विंडशील्ड, खिड़की का शीशा और साइड के शीशे पर पानी पड़ने के कारण दृश्यता कम हो जाती है बल्कि धुंध जमने से भी सड़क को सही तरीके से देखना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम कई जतन करते हैं, कभी खिड़की खोल कर गाड़ी चलाते हैं, तो कभी ठंड होने के बावजूद एसी चलाना पड़ता है। बारिश में कम दृश्यता से लोग कई बार बड़े हादसों का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं जो इतना आसान है कि इसको कोई सोच भी नहीं सकता है।
क्या आपने कभी सोचा है कि एक आलू किसी कार हादसे को रोक सकता है। जी ये 100 टका सच बात है एक आलू से दृश्यता को बढ़ाया जा सकता है और फिर बारिश का पानी भी आपकी कार के शीशों पर नहीं टिकेगा जिससे आपको आसानी से सड़क दिखेगी और तेज बारिश में भी आप बिना किसी परेशानी के कार ड्राइव कर सकेंगे। आइये जानते हैं आपको आलू के साथ क्या करना है।
कैसे काम करता है आलू
आलू में बड़ी मात्रा में कार्ब्स और स्टार्च होता है। जब आप इसको कार के शीशे पर रगड़ते हैं तो यही कार्ब्स शीशे पर एक परत बना लेते हैं। इससे पानी शीशे पर बूंदों के रूप में नहीं टिक पाता और फिसल जाता है। जिससे दृश्यता अच्छी रहती है। इसी के साथ पारदर्शी क्रीम जैसी एक परत शीशे पर बन जाने के चलते तापमान बदलने के बावजूद कोहरा उतना नहीं जम पाता, हालांकि इसके बाद भी कुछ हद तक धुंध शीशों पर जम सकती है लेकिन ये पहले की तरह नहीं होगी।
कैसे करना है इस्तेमाल
इसके लिए आपको आलू बीच में से काट लेना है। इसके बाद आलू के कटे हुए हिस्से की तरफ से कार के सभी शीशों के ऊपर रगड़ दें। इसको साइड के शीशे पर भी लगाएं। लगाने के बाद जब आप शीशे पर हाथ लगाएंगे तो आपको क्रीम के जैसी एक परत उस पर दिखेगी। यही परत आपको दृश्यता में होने वाले संकट से बचाएगी। इस आसान और सस्ते तरीके को आप कुछ ही मिनटों में कर सकते हैं।
आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश