टाटा की पॉपुलर SUV सफारी और हैरियर के न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्चकिया गया है। टाटा मोटर्स ने दोनों SUV में एक जैसा अपडेटेड डीजल इंजन सेटअप दिया है, जिससे इनका माइलेज बढ़ा है। कंपनी का दावा है कि दोनों कारें 16 kmpl से ज्यादा का माइलेज देंगी। दोनों SUV को ग्लोबल एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल गई है।
अपडेटेड दोनों SUV को लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म से इन्सपायर्ड ओमेगार्क प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इनमें लेवल-2 ADAS और 7 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इनकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। बायर्स 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप से बुकिंग कर सकते हैं।