• Mon. May 6th, 2024

होंडा की CB300R हुई लाॅन्च, मिल रहे शानदार फीचर्स

Oct 17, 2023 ABUZAR

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत की बात करें त आज अपडेटेड CB300R को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने नेकेड स्ट्रीट मोटरसाइकिल में BS6 OBD2A एमिशन नॉर्म्स के अनुसार चेंजेस कर दिया गया है। इसके अलावा डिजाइन में भी मामूली बदलाव किए हैं।

जापानी ऑटोमेकर ने CB300R को अपडेट करने के साथ ही इसकी कीमत में लगभग 37,000 रुपए कटौती की है। बाइक 2.40 लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत में अवेलेबल है। अपडेटेड CB300R की बुकिंग देशभर के सभी होंडा बिगविंग डीलरशिप पर शुरू हो गई है।

बाइक का मुकाबला 400cc की बाइक सेगमेंट में केटीएम 390 ड्यूक (3.11 लाख रुपए), ट्रायम्फ स्पीड 400 (2.33 लाख रुपए), बीएमडब्ल्यू जी310आर (2.90 लाख रुपए) और टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (2.43 लाख रुपए से शुरू) जैसी बाइकों से होगा।

डिजाइन की बात करें तो अपडेटेड CB300R कंपनी के लाइनअप में शामिल फ्लैगशिप CB1000R की तरह नजर आती है। इसके की हाइलाइट्स में एक गोल LED हेडलाइट, एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीटें और एक अपस्वेप्ट डबल बैरल एग्जॉस्ट शामिल हैं।

बाइक में आपातकालीन स्टॉप सिग्नल और हेजार्ड लाइट स्विच के साथ फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑल-LED लाइटिंग मिलती है। बाइक दो कलर- पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मैसिव ग्रे मेटैलिक में अवेलेबल है।