• Mon. May 6th, 2024

ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर को भारत में किया लाॅन्च

Oct 12, 2023 ABUZAR

ट्रायम्फ मोटरसाइकिल ने स्क्रैम्बलर 400 X लॉन्च की है। बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2,62,996 रुपये है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। बायर्स के लिए ये काम की जानकारी है।

कंपनी का कहना है कि यह मोटरसाइकिल अप्रैल 2024 तक देश के 100 से ज्यादा शहरों में ट्रायम्फ डीलरशिप पर अवेलेबल होने की पूरी उम्मीद है। ये कंपनी की बजाज ऑटो के साथ पार्टनरशिप में डेवलप दूसरी मेड-इन-इंडिया बाइक है। इससे पहले जुलाई में स्पीड 400 को लॉन्च किया गया था। तब इस स्ट्रीट फाइटर बाइक को भी अनवील कर दिया था।

कंपनी ने सबसे पहले 27 जून को दोनों बाइकों को लंदन में पेश कर दिया था। भारत में बाइक का मुकाबला BMW G 310 R (2.85 लाख रुपए), हार्ले डेविडसन की 440 X (2.29 लाख रुपए), केटीएम ड्यूक 390 (2.97 लाख रुपए) और रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर 650 (3.03 लाख रुपए) से होने वाला है।

स्क्रैम्बलर 400X डिजाइन के मामले में स्पीड 400 की तरह ही दिखती है। ट्रायम्फ ने बाइक को ट्यूबलर स्टील से बने हाइब्रिड स्पाइन/पैरिमीटर फ्रेम पर बनाया है। इसके साथ कास्ट-एल्यूमीनियम स्विंग आर्म के साथ बोल्ट-ऑन रियर सबफ्रेम का इस्तेमाल किया गया है।