टाटा मोटर्स ने आज (10 अक्टूबर) को हैरियर और सफारी के न्यू जनरेशन मॉडल अनवील हो चुका है। कंपनी ने दोनों कारों में एक जैसा अपडेटेड डीजल इंजन सेटअप मिल रहा है। जिससे इनका माइलेज बेहतर माना जा रहा है। कंपनी का दावा है कि दोनों SUV कारें 16 kmpl से ज्यादा का माइलेज दे रही है।
अपडेटेड दोनों SUV को लैंड रोवर के D8 प्लेटफॉर्म से इन्सपायर्ड ओमेगार्क प्लेटफॉर्म पर तैयार हो चुका है। इनमें कंपनी ने लेवल-2 ADAS और 7 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल रहे हैं। इनकी बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू की गई थी। बायर्स 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुकिंग कर सकते हैं।
वहीं, टाटा हैरियर की वर्तमान एक्स शोरूम कीमत 15.20 से 24.27 लाख रुपए के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला महिंद्रा XUV700, MG हेक्टर, जीप कंपस से रहने वाला है। इसके अलावा इसका कंपेरिजन हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस की बात करें तो टा्प वेरिएंट मौजूद होगा।
2023 टाटा सफारी और टाटा हैरियर में पहले की तरह 2.0-लीटर का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 ps की मैक्सिमम पावर और 350 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है।