• Sat. Apr 27th, 2024

किसी और के नाम पर बदली कर सकते हैं ट्रेन का टिकट, रेलवे ने बताया तरीका

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को कई ऐसी सुविधाएं देता है, जिसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है। ऐसा ही एक नियम है टिकट बदलने का। अगर आप चाहें तो अपना पुष्टि हुआ टिकट किसी और के नाम बदली कर सकते हैं। रेलवे आपको टिकट बदली करने की सुविधा देता है। यानी आप दूसरों के पुष्टि हुए टिकट पर आसानी से सफर कर सकते हैं। रेलवे ने इसका तरीका ट्वीट करके भी बताया है।

रेलवे ने टिकट बदली करने का तरीका बताते हुए कहा है कि लोग अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर टिकट को बदली कर सकते हैं। अगर आपके पास पुष्टि की हुई टिकट है और आप सफर नहीं कर पा रहे हैं तो आप उस टिकट को अपने परिवार के सदस्य के नाम पर बदली कर सकते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने पुष्टि किए हुए टिकट पर अपने किसी भी परिवार के सदस्य को यात्रा कैसे करा सकते हैं।

कैसे बदलें टिकट पर यात्री का नाम
आपने टिकट चाहे काउंटर से खरीदा हो या ऑनलाइन बुकिंग कराई हो, उसमें नाम बदलने के लिए काउंटर तक जाना ही होगा। इसके लिए टिकट का प्रिंट आउट और जिसका नाम आप दर्ज कराना चाहते हैं, उसकी मूल आईडी एक फोटो कॉपी के साथ काउंटर पर लेकर जाना होगा। इसके बाद ऑनलाइन या काउंटर से लिए टिकट पर नाम बदल दिया जाएगा।

वेटिंग या RAC पर नहीं मिलेगी यह सुविधा
इसके लिए आपको यात्री नाम में बदलाव कराना होगा। IRCTC यात्रियों को यह सुविधा देता है कि वह अपने टिकट पर यात्री का नाम बदल सकें। हालांकि, यह बदलाव एक टिकट पर एक ही बार किया जा सकता है। सबसे अहम बात है कि आपके टिकट की पुष्टि होनी चाहिए। वेटिंग या फिर आरएसी टिकट आप ट्रांसफर नहीं कर सकेंगे।

24 घंटे पहले ही बदल सकते हैं नाम
टिकट पर किसी यात्री का नाम बदलवाना है तो आपको कुछ नियमों का भी ध्‍यान रखना होगा। ध्यान रखें कि ट्रेन के प्रस्थान से 24 घंटे पहले ही रिजर्वेशन काउंटर से यात्री का नाम बदलवाया जा सकता है। इसके बाद यह सुविधा बंद कर दी जाती है। आपके पुष्टि किए गए टिकट पर माता पिता, भाई बहन, बेटा बेटी, पति पत्नी का ही नाम बदली हो सकता है।

बोर्डिंग स्टेशन भी बदल सकते हैं आप
इसके अलावा आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बोर्डिंग स्टेशन में भी बदलाव कर सकते हैं। इसके लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाकर अपने खाते में लॉग इन करना होगा। फिर आप अपने बोर्डिंग स्टेशन का नाम बदल सकते हैं। भारतीय रेलवे उस सूरत में बोर्डिंग स्टेशन के नाम में बदलाव की अनुमति नहीं देती जब टिकट ऑफलाइन मोड (रिजर्वेशन काउंटर) में बुक किया गया हो।

आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश