• Fri. Mar 29th, 2024

शिमला में ट्रैफिक पुलिस के जवान ने पर्यटक को जड़ा थप्पड़, मामला हुआ गम्भीर

हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने पर्यटकों को अपने यहां आने-जाने की अनुमति दी है। यहां की वादियो में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना भी जरुरी नहीं रह गया है। छूट मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। यह घटना विक्टरी टनल के पास की है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात एक जवान ने एक कार को रुकने के लिए इशारा किया। लेकिन कार चालक ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी। यह दोनों मनाली की तरफ जा रहे थे। लेकिन अचानक इन लोगों ने वहां से यूटर्न लिया। लेकिन विक्ट्री टनल से पहले यूटर्न लेने की अनुमति नहीं है। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने उन्हें नियमों के बारे में बताने की कोशिश की लेकिन गाड़ी में सवार दोनों लोग पुलिसकर्मियों की बात सुनने के लिए राजी नहीं थे और यहां तक कि इन लोगों ने गालियां भी दी। हालांकि, शिमला पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पर्यटक को थप्पड़ मारने वाले पुलिसकर्मी को हटा दिया गया है। इस पूरे मामले पर शिमला के एसपी ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के व्यवहार की निंदा की है। उन्होंने कहा कि अगर आम लोग सही ढंग से व्यवहार नहीं कर रहे हैं तो भी पुलिसकर्मियों को ऐसा नहीं करना चाहिए।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)