• Mon. May 20th, 2024

जानें स्मार्टफोन को अच्छे से साफ करने का तरीका, नहीं तो हो सकता है नुकसान

स्मार्टफोन को साफ-सुथरा रखना बहुत जरूरी है। बहुत से लोग कुछ मिनट के अंतराल पर अपने फोन को साफ करते रहते हैं। वहीं कई बार उपयोगकर्ता स्मार्टफोन को रगड़-रगड़ कर साफ करने की कोशिश करते हैं, जिससे स्मार्टफोन पर खरोंच और नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है। अगर आप भी ऐसे ही स्मार्टफोन साफ करते हैं, तो अब आपको इसे बंद कर देना चाहिए। अगर आप मानेंगे नहीं, तो आपका फोन खराब भी हो सकता है और फिर इसे ठीक कराने में नानी याद आ जाएगी।

ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे, तो फिर किस तरीके से स्मार्टफोन को साफ करना चाहिए। तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यहां हम स्मार्टफोन को साफ करने कि आसान सलाह दे रहे हैं, जिनको इस्तेमाल करने से आपका स्मार्टफोन एकदम ठीक रहेगा।

तरल क्लीनर का इस्तेमाल
स्मार्टफोन साफ करने से पहले इसे बंद कर लेना चाहिए और स्मार्टफोन साफ करने के लिए आम क्लीनर की जगह शराब वाले क्लीनर का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से आपका स्मार्टफोन साफ तो होगा, साथ में रोगाणु मुक्त भी हो जाएगा।

सूक्ष्म फाइबर कपडे से साफ करें
स्मार्टफोन पर जमी हुई धूल को साफ करने के लिए सामान्य कपड़े की जगह सूक्ष्म फाइबर कपडे का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन पर खरोचें नहीं आएंगी। वहीं स्मार्टफोन की स्क्रीन का नुकसान भी नहीं होगा।

नुकीले औजार का इस्तेमाल न करें
अगर आप स्मार्टफोन के ऑडियो जैक या फिर चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर ग्रिल को साफ करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको किसी भी नुकीली चीज का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से स्मार्टफोन के हिस्से बुरी तरह से शातिग्रस्त हो सकते हैं।

आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश