• Sat. Apr 27th, 2024

बाढ़ में बह गई कारों की कैसे होगी लाखों की भरपाई

सावन की दस्तक के साथ ही पूरे देश के कई इलाकों में तेज बारिश के दौर ने जनजीवन को प्रभावित किया है। टीवी पर आपने भी जरूर देखा होगा कि सड़कों पर पानी का सैलाब ऐसा है जैसे कोई नदी उफन गई हो और उसमें कई कारें तक बहती दिख रही हैं। कई शहरों में मौसम विभाग ने चेतावनी घोषित कर दी है और बाढ़ जैसे हालात हैं। ऐसे में गाड़ियों खासकर कारों को बेहद नुकसान हो रहा है।

अब ऐसे में सवाल ये उठता है कि यदि बाढ़ में किसी कार को नुकसान पहुंचे या फिर वो नदी-ऊफनते नाले में बह जाए तो क्या होगा। क्या उस नुकसान का बीमा दावा मिलेगा? क्या लाखों का नुकसान होगा या बीमा कंपनी कुछ राहत देगी? आइये आपको बताते हैं आखिर बाढ़ से गाड़ियों को होने वाले नुकसान का क्या होता है।

बीमा लेने से पहले रखें ध्यान
बीमा लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। कार का बीमा हमेशा कॉम्प्रेहेन्सिव नीति के अंतर्गत ही करवाएं। इस नीति के अंतर्गत कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है।

  • कॉम्प्रेहेन्सिव नीति के अंतर्गत इंजन सुरक्षा कवर जरूर लें। इसके लिए आपको कुछ ज्यादा अधिमूल्य देखना पड़ेगा।
  • एड ऑन के तौर पर रिटर्न टू इन्वाइस जरूर लें। इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि बाढ़ के दौरान यदि आपकी कार इतनी खराब हो गई है कि उसको सही नहीं किया जा सकता है और वो पूर्ण हानि की श्रेणी में आ रही है तो इसी एड ऑन के जरिए आपको कार का निरीक्षण मूल्य यानि उस समय आपकी कार की कीमत क्या है वो मिल सकती है। एक्ट ऑफ गॉड जैसे बाढ़, भूकंप या तूफान की स्थिति में होने वाले नुकसान को नीति के इसी एड ऑन में कवर किया जाता है।
  • वहीं बाढ़ के चलते कार में हुई खराबियों को सही करवाने के लिए इंजन सुरक्षा और कॉम्प्रेहेन्सिव बीमा कारगर होता है। इंजन प्रोटेक्‍शन होने के चलते कार के किसी इंजन के हिस्से में आई खराबी के उसे बीमा के अंदर सही करवाया जा सकता है।

कैसे मिलता है बाढ़ में बही गाड़ी का दावा

बाढ़ में कार बह जाने के बाद इसकी सूचना पुलिस को देना जरूरी होता है। इसके साथ ही आपदा विभाग का प्रतिवेदन और कार के पंजीकरण कागजात के साथ बीमा की कॉपी आपको कंपनी में जमा करवाना होती है। इसके बाद कंपनी आपकी गाड़ी का उस समय की कीमत के अनुसार मूल्यांकन करती है और सभी प्रक्रिया व दस्तावेज मिलने के बाद आपको दावे का चेक दिया जाता है।

आशीष ठाकुर – हिमाचल प्रदेश