• Fri. Apr 26th, 2024

22 जून को लॉन्च होगा Mi Lite 11 स्मार्ट फोन

Mi लॉन्च करने जा रहा है अपना नया स्मार्टफोन Mi lite 11 फिलहाल के लिए कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है कि फोन के कौन सा वेरिएंट 4g या 5g कंपनी भारत के मार्किट में उतारेगी लेकिन इस लॉन्च की जानकारी खुद कंपनी ने ही दी है. एसी उम्मीद की जा रही है कि भारत में इसके 4g वेरिएंट को ही लॉन्च किया जा सकता है.

ट्विटर के जरिए मीली लॉन्च की जानकारी:

Xiaomi ने बुधवार को अपने Mi अकाउंट के जरिए ट्वीट कर ये लॉन्च कि जानकारी दी ट्वीट में उन्होने ये लिखा कि 22 जून को लॉन्च किया जाएगा Mi Lite 11 इस फोन को कैसे लॉन्च किया जाएगा वर्चुअल इवेंट या फिर केवल घोषणा की जाएगी इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं

कितनी होगी Mi Lite 11 की कीमत:

बात करें इस फोन के कीमत की तो भारत में इसकी शुरूआती कीमत 6GB +64 GB वेरिएंट की कीमत लगभग 26,600 हजार के आस पास रखी जा सकती है.बताया जा रहा है कि इसकी कीमत भारत में यूरोप वाली कीमत से काफी कम हो सकती है. किसी भी फोन की पर्फोमेंस उसके स्पेसिफीकेशन पर निर्भर करती है.चलिए जानते है इस फोन के स्पेसिफीकेशन के बारें में

Mi Lite 11 स्पेसिफीकेशन:

इस फोन में आपको 90 hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच फुल HD+(1,080×2,400) पिक्सल डिस्प्ले दिया गया है.फोन की प्रोटेक्शन बहुत जरूरी है उसके लिए आपको गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन इस फोन में देखने को मिलेगा साथ ही 8GB LPDDR4X रैम, 128 GB UFS 2.2 स्टोरेज विद क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732Gप्रोसेसर दिया है.सेल्फी के इस दौर में कंपनी ने कैमरे पर भी पूरा ध्यान रखा है जहां आपको इस फोन में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप, प्राईमरी कैमरा 64MP,8MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 5 MP टैली मैक्रो कैमरा, सेल्फी कैमरा 16 MP 4,250 Mah बैटरी लाइफ साथ ही 33W फास्ट चार्जंग स्पोर्ट इस फोन में आपको देखने को मिलेगा

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।