• Sat. Apr 27th, 2024

भारत में लॉन्च हुआ IQooZ3, जानें फीचर्स

IQooZ3 को कंपनी ने भारत में 8 जून यानी मंगलवार को लॉन्च कर दिया है.जहां अब इसे भारतिय बाज़ार में उतारा गया है.

ऑनलाइन स्टॉर से खरीदें:
ग्राहक इसे कंपनी की ऑफिशीयल वेबसाइट और ऑन्लाइन वेबसाईट जैसे एमेजॉन से खरीद सकेंगे साथ ही इस फोन में आपको दो कलर ऑप्शन जैसे ब्लैक और साइबर ब्लू वाले दो कलर ऑप्शन आपको मिलेंगे

कितनी होगी IQooZ3 की कीमत:
IQooZ3 6GB+128GB वेरियंट की कीमत आपको 19,990 रूपये और 8GB+128GB की कीमत 20,990 रूपये रखी है.बात करें अगर टॉप मॉडल की 8GB+256GB वेरियंट की कीमत 22,990 रूपये कंपनी ने रखी है. बात करें इस फोन के स्पेसिफीकेशन की तो ये फोन काफी अच्छे स्पेसिफीकेशन से लैस है.

स्पेसीफिकेशन:
कंपनी ने इस फोन की डिस्प्ले 180HZ टच सैंपलिंग रेट और 120HZ रिफ्रेश रेट के साथ दिया है आप इस फोन में 6.58 इंच की फुल HD+(1,080×2,408 पिक्सल) LCD दिया गया है. आपको ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है.यदि आप दो सिम का इस्तेमाल करते हैं तोह ये फोन आपके लिए काफी बेहतरीन साबित हो सकता है. ये फोन नैनो डुअल सिम के साथ आपको मिलेगा साथ ही कंपनी ने इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है इस सेटअप में प्राइमरी कैमरा 64 mp का है. और 8mp अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा साथ ही एक 2 mp कैमरा सेंसर भी दिया है बात करें फ्रंट कैमरा की तो 16mp का फ्रंट कैमरा इसमें मौजूद है.फोन में 5g स्पोर्ट के साथ-साथ 4g Lte डुअल बैंड wifi 802.11ac ब्लूटूथ v.51 GPS और USB टाइप Cपोर्ट का स्पोर्ट दिया है.

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।