• Thu. Apr 18th, 2024

भारत में लॉन्च किया Mivi ने अपना ब्लूटूथ स्पीकर, जानें फीचर्स

भारत में लॉन्च किया Mivi ने अपना ब्लू टूथ स्पीकर जिसे आप Mivi play कह सकते है.इस स्पीकर की कीमत भी काफी किफायती है. इसकी कीमत कंपनी मात्र 799 रूपए रखी है.इस मिनी स्पीकर का आउटपुट 5W का है साथ ही इसमे आपको स्टूडियो ग्रेड साउंड के लिए डुअल ऑडियो रेडिएटर्स भी दिया गया है.

कंपनी ने काफी कलर ऑप्शन दिए अपने ग्राहकों को :

इसे खरीदने के लिए कंपनी ने आपको इसमें कई कलर ऑप्शन दिये है.जिस से की आप अपने पसंदिदा कलर के साथ जैसे ब्लू,ग्रीन,रेड,ब्लैक,ग्रे,और स्काई ब्लू इन सभी कलर ऑप्शन के साथ ये स्पीकर को आप पसंद कर सकेंगे

कैसे खरीदें इस ब्लूटूथ स्पीकर को:

इस ब्लू टूथ स्पीकर को खरीदने के लिए आप कंपनी की ऑफिशीयल वेबसाइट या फिर अन्य स्टोर जैसे एमेजॉन और फ्लिप्कार्ट से इसे खरीद सकतें है.आपको इस स्पीकर की कंपनी की ओर से 1 साल तक की भी वारंटी दी जाएगी ये

गाने सुनने के हो अगर शौकीन:

यदी आप गाने सुन ने के शौकिन है दिन भर गाने सुन ने में काफी आनंद मिलता हो तोह ये स्पीकर आप ही के लिए बनाया गया है.ये स्पीकर पॉकिट फ्रेंडली है. इसे आप आसानी से इसे अपनी पॉकट में डाल कर आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं और भरपूर म्यूजिक का आनंद उठा सकते है.

Mivi प्ले स्पेसिफीकेशन:

कंपनी ने इसमें 52mm ड्राइवर्स दिए है चूंकी इसका ओडियो आउटपुट 55W का है इसपर कंपनी का दावा है कि यूजर्स को मूवी देखते समय या गाने सुनते समय डीप बेस और क्रिस्प साउंड मिलेगा इस ब्लूटूथ स्पीकर में स्टूडियो ग्रेड साउंड के लिए डुअल रेडिएटर्स मौजूद है कनेक्टिवीटी के लिए आपको इसमें 5.0 का स्पोर्ट भी दिया गया है.आपको इसमें 10 मीटर तक की ऑपरेशन रेंज इस स्पीकर में मिलेगी आप को बते दें कि इसकी बैटरी 1,000 Mah की है कंपनी का एक ये भी दावा है कि आप इसे मिड-वॉल्यूम में 12 घंटे तक तक चला सकते हैं ये स्पीकर चार्ज होने में भी ज्यादा समय नहीं लेता आप इसे 2 घंटे में चार्ज कर वापस से इस्तेमाल कर सकते है. बात करें इसके वजन की तो इसका वजन 164 ग्राम है.आप इस स्पीकर में स्टीरियो मोड का भी लुफ्त उठा सकेंगे इस स्टीरियो मोड के ज़रिए आप दो Mivi play को एक साथ चला सकेंगे आपको इसमें हैंड्स फ्री कॉलिंग के लिए बिल्ट इन माइक दिया गया है. आप इस स्पीकर में मैट फिनीश का लुफ्त उठा पाएंगे

सार्थक अरोड़ा, दिल्ली।