• Fri. Apr 26th, 2024

कोवैक्सिन या कोविशील्ड किसमें बनती हैं ज्यादा एंटीबॉडीज, जाने इस खबर से

भारत में कोरोना टीकों को लेकर हुई एक रिसर्च ने खुलासा किया है कि कोविशील्ड, कोवैक्सीन मे मुकाबले ज्यादा एंटीबॉडी का निर्माण करती है। कोरोना वैक्सीन को लेकर हाल ही में एक स्टडी की गई है जिसमें पाया गया कि कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड, कोवैक्सीन मे मुकाबले ज्यादा असरदार है। यह स्टडी भारत में की गई है। इसमें डॉक्टर और नर्स शामिल थे। इन लोगों ने दोनों वैक्सीन में से किसी एक टीके की डोज ली हुई थी। स्टडी बताती है कि कोविशील्ड लगवाने वालों में 86.8 प्रतिशत एंटीबॉडी और कोवैक्सीन लगवाने वालों में 43.8 प्रतिशत एंटीबॉडी का निर्माण हुआ है। स्टडी में उन स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है जिन्होंने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की पहली या दोनों डोज लगवा ली थीं।स्टडी के नतीजों के मुताबिक दोनों वैक्सीन कोरोना वायरस पर प्रभावी हैं। भारत में तीन कोविड -19 वैक्सीन हैं भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड और रूस की स्पुतनिक वी। कोवैक्सीन और कोविशील्ड का निर्माण भारत में किया जा रहा है।

सतीश कुमार (ऑपेरशन हेड, साउथ इंडिया)