• Fri. Apr 26th, 2024

पर्यावरण का असली प्रेम बेटी के कन्या दान मैं दिया पौधा पर्यावरण संरक्ष्ण के लिए काफी साल से कार्य कर रहे होशियार सिंह

झुंझनु। आज विश्व पर्यावरण दिवस है. हम आपको रूबरू कराने जा रहे है एक पर्यावरण प्रेमी से, जिन्होंने अपनी बेटी की शादी में पौधे का कन्यादान किया. वहीं, पिछले नौ सालों से वे पौधों को बेटे के माफिक सार संभाल करते हैं. कुल मिलाकर कह सकते है कि इस शख्श के लिए आज जो भी है. वो सब पौधे है, उनकी रखवाली, सार संभाल और अधिक से अधिक पौधे लगाना है. ये शख्श है झुंझुनूं के सुलताना के समीप सोलाना गांव के रहने वाले होशियारसिंह. होशियारसिंह (Hoshiyar Singh) का पर्यावरण संरक्षण के प्रति ऐसा समर्पण की सालाना लाखों रुपए खर्च कर झुंझुनूं जिले के सार्वजनिक जगहों पर छायादार पौधें लगा रहे हैं।
आपको बता दें कि सोलाना के होशियार सिंह पिछले 9 साल से ग्लोबल वार्मिंग को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण का काम कर रहे हैं।
पोधो की पीड़ा देखकर नही रुकते नही देखते दिन या रात
होशियारसिंह इन पौधों को अपने नन्हें बेटों-बेटी की तरह मानते है. यही कारण है कि कोई इन्हें यह सूचना दे दें कि किसी जगह पौधे बीमार है, या उन्हें कीट आदि ने घेर लिया है तो वे रूकते नहीं है. बिना कोई पैसा लिए दौड़ पड़ते है उसी सार संभाल करने के लिए. उनके इसी पर्यावरण संरक्षण प्रेम की वजह से हर साल पौधे लगाने में लाखों रुपए खर्च हो जाते है. इस बार उनके यहां बरगद,पीपल, नीम, पापड़ी, बकाण जैसे छायादार पौधे निशुल्क वितरण के लिए तैयार हो रहे हैं।
पौधे से किया बेटी का कन्यादान :
सोलाना के होशियारसिंह ने अपनी पुत्री दीपिका की शादी में भी अनूठी पहल की. बेटी की शादी में कन्यादान में पौधा दिया था. इसके साथ साथ गांव में होने वाले मांगलिक कार्यों में भी पौधारोपण करवा कर ये इसे गांव की परम्परा बनना चाहते हैं।

शुभम जोशी