• Thu. Apr 18th, 2024

पर्यावरण दिवस विशेष: खास शख्सियत की अद्भुत एवं अविश्वसनीय दास्तां

  • जोधपुर के भीतरी परकोटे में खागल मोहल्ला के 77 वर्षीय रमेश चन्द्र जोशी के लगभग 30 सालो की पर्यावरण संरक्षण व साफ सफाई की अदभुत व अविश्वनीय दास्ताँ


जोधपुर।खागल मोहल्ला निवासी रमेश चन्द्र जोशी जिनको प्यार से लोग छोटक भासा बोलते है । मेडिकल विभाग से सेवानिवृत्त रमेश चन्द्र जोशी ने साफ सफाई को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया उन्होंने अपने जीवन के 30 साल साफ सफाई पेड़ पौधे लगाने और मोहल्ले को साफ रखने में गुजार दी ।
सूबह 4 उठ कर नियमित रूप से मोहल्ले की सफाई करना व मोहल्ले मैं कोई भी तरह की पॉलीथिन कूड़ा कचरा न रहने देना अपने हाथों से सफाई करना इनकी दिनचर्या मैं शामिल है, बारिश सर्दी गर्मी कुछ न देखते हुए यह पूरे मोहल्ले की साफ सफाई करते है उम्र के साथ इनका हौसला भी बढ़ता गया और इन्होंने मोहल्ले मैं एक छोटा सा गार्डन भी तैयार कर दिया । वहाँ तरह तरह के पेड़ पौधे लगा दोए जिससे पर्यावरण शुद्ध रहे और आने जाने वाले छाया मैं बेठ सके । नित्य रूप से मोहल्ले मैं अपनी सेवा देकर मोहल्ले की जिमेदारी अपने कंधों पर उठाई । मोहल्ले स्तिथ शरनेश्वर महादेव मंदिर की सफाई करना व पुजा अचर्ना करना भी इनका नियमित कार्य है। 30 सालो के इस सफर न इन्होंने कभी मीडिया से सम्पर्क किया न कोई सोशल मीडिया पोस्ट करवा के अपने सत्कर्मो का बखान करवाया ।सिर्फ सेवा ही इनकी पहचान है।हमेसा सत्कर्मो से सबके दिलो पर राज करते है। 77 वर्ष की उम्र मैं भी जहाँ एक तरफ बुजुर्ग घर मैं बैठ कर सेवा करवाते है वही दूसरी तरफ 77 वर्ष के रमेश चन्द्र जोशी अपने आप मैं एक मिसाल है। मोहल्ले वासी कुछ इनकी खिल्ली भी उड़ाते है पर इनको किसी की परवाह नही है न किसी बात का संकोच है इनके परिवार भी इनका पूरा समर्थन करता है और इनको प्रोत्सहित करता है।
आज 5जून 2021 विश्व पर्यावरण दिवस पर उन्होंने मोहल्ले मैं नीम का पौधा लगाकर हर मोहल्ला हरित मोहल्ला का संदेश दिया और उनके साथ सभी मोहल्ले वासियो ने संकल्प लिया है कि कम से हर व्यक्ति 5 पौधे अवश्य लगाएगा।
आज के दिन सोशल मीडिया के माध्यम से उनके खास व उनके कंधे से कंधा मिला कर कार्य करने वाले राहुल पुरोहित ने यह संदेश रिपोर्टर 24*7 को दिया जिससे हमें इस स्टोरी को प्रकाशित करने का अवसर मिला।
77 वर्ष की उम्र के पर्यावरण के रखवाले रमेश चन्द्र जोशी को आज विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और दिल से सलाम।

शुभम जोशी