• Wed. May 8th, 2024

जल्द वॉट्सऐप देगा दस्तक इस शानदार फीचर के साथ जाने क्या होगा खास इस फीचर में

लोगों का एक्सपीरिएंस को और अच्छा करने के लिए वॉट्सऐप अपनी ऐप्लीकेशन को अपडेट करता रहता है। जिस से यूजर्स को ऐप का इस्तेमाल करने में किसी भी तरीके की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े एसे ही कुछ शानदार अपडेट के साथ वॉट्सऐप दोबारा वापस आया है । इस शानदार फीचर पर वॉट्सऐप काम कर रहा है।

क्या होगा वॉट्सऐप के इस अपडेट में :
फिलहाल वॉट्सऐप में यूजर्स हाई-रेजोल्यूशन को किसी के भी साथ शेयर नहीं किया जा सकता है । लेकिन जल्द ही इस फीचर को लाने में जुटा है वॉट्सऐप इस नए फीचर के आने से यूजर्स हाई-रेजोल्यूशन वीडियोज को एक दूसरे से शेयर कर पाएंगे इस फीचर के जरिए इमेज या फिर वीडियोज को कंप्रेस कर दिया जा सकता है । लेकिन अगर आपका फोन एंड्रॉयड वर्जन 2.21.14.6 है तब ही ये आपके स्मार्टफोन पर स्पोर्ट कर पाएगा इस फीचर अपडेट में यूजर को तीन ऑप्शन दिए जाएगें

क्या होंगे वो तीन ऑप्शन:
वॉट्सऐप द्वारा इस फीचर अपडेट में आपको वॉट्सऐप तीन ऑप्शन के साथ दस्तक देने वाला है । ऑटो, बेस्ट क्वालिटी और डेटा सेवर जैसे ये तीन ऑप्शन शामिल होंगे जिस से यूजर्स का ऐप चलाने का एक्सपीरिएंस और भी बड़ जाएगा

अपडेट फीचर व्यू वंस :
वॉट्सऐप के इस अपडेटिड फीचर से यूजर का एक्सपीरिएंस और भी अच्छा होने की संभावना है। दिए गए इन तीन ऑप्शन जैसे पहले वाले ऑप्शन ऑटो के जरिए वॉट्सऐप खुद ही बेस्ट कंप्रेशन एल्गोरिदम डिटेक्ट करेगा वहीं अगर यूजर दूसरे ऑप्शन को सिलेक्ट करता है तो उसे वीडियो बेस्ट क्वॉलिटी में उसे सेंड करेगा लास्ट ऑप्शन यानी डेटा सेवर ऑप्शन के जरिए वीडियोज को भेजने से पहले कंप्रेस करेगा इस फीचर को कंपनी ने व्यू वंस नाम दिया है । फिलहाल एंड्रॉयड यूजर के लिए ही इस फीचर को उपलब्ध काराया जाएगा लेकिन हो सकता है जल्द ही इसे आईओएस में भी इसे पेश किया जाए

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)