• Thu. Apr 25th, 2024

एमेजॉन पर 96,000 का AC बिका 5000 में, जानें कैसे हुई इतनी बड़ी गलती

एमेजॉन की गल्ती और लोगों का फायदा:

एमेजॉन ने गल्ती से तोशिबा कंपनी के एयर कंडिशनर को 5,900 रूपए में बेच दिया जी हां बिल्कुल सही पड़ा आपने एमेजॉऑ की एक गल्ती के कारण Toshiba कंपनी को करनी पड़ी नुक्सान की भरपाई लेकिन कंपनी के इस नुक्सान से लोगों को खूब फायदा मिला ये गल्ती एमेजॉन से पहली बार नहीं हुई इस से पहले Prime Day 2019 में एमेजॉन ने 9 लाख रूपए के कैमरा प्रोडक्ट को 6,500 रूपए में बेचा था ।

क्या है पूरा मामला:

एमेजॉन ने तोशिबा कंपनी के एक एयर कंडीशनर को 94 परसेंट के डिस्काउंट पर लिस्ट कर दिया जिसका फायदा लोगों को मिला लोगों ने इस डिस्काउंटेड प्राइस पर इसे खरीद भी लिया था। एमेजॉन ने 94 परसेंट का डिस्काउंट दे इसे 5,900 रूपए में लिस्ट कर दिया था। अगर इसकी असल कीमत की बात करें तो कंपनी की ओर से इसकी असल कीमत 96,700 रूपए तय की थी और डिस्काउंट के साथ 90,800 रूपए में इसे बेचा जा रहा था। लेकिन आज एमेजॉन ने गल्ती से इसे 5,900 रूपए में लिस्ट कर दिया था। अगर आप इस एयर कंडीशनर को खरीदना चाहते है।कंपनी द्वारा EMI ऑप्शन भी दिया जाएगा साथ ही ये 1.8 5 स्टार इन्वर्टर AC होगा जिसे कंपनी ने व्हाइट वेरिएंट 59,490 रूपए मे पेश किया है।

स्पेसीफिकेशन:

एंटी बैक्ट्रियल कोटिंग
डस्ट फिल्टर
डिह्यूमिडिफाइर
1 साल की Comprehensiv वारंटी साथ ही एडीशनल वारंटी 9 साल कंप्रेसर,पीसीबी,सेंसर्स,मोटर्स,इलैक्ट्रिकल पार्टस मौजूद है।
3.3 seasonal Energy Efficiency Ratio
इसमें AC को साफ रखने को ड्राई रखने के लिए अपने आप साफ कर देता है

सार्थक अरोड़ा (दिल्ली स्टेट हेड)