• Tue. Apr 30th, 2024

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार

घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज एक बार फिर बढ़त के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 288.28 अंक के उछाल के साथ 67,083.42 अंक के नए ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, इसके बाद थोड़ी मुनाफावसूली देखने को मिली. सेंसेक्स पर सुबह 09:17 बजे 203.34 अंक यानी 0.30 फीसदी के उछाल के साथ 66,998.48 अंक के स्तर पर कारोबार जारी था. इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) पर 70.65 अंक यानी 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 19,819.90 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी. निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में इंडसइंड बैंक के शेयर में सबसे ज्यादा 3.40 फीसदी उछाल के साथ कारोबार जारी था।

BSE Sensex पर आज इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, इन्फोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, टाटा मोटर्स, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, टीसीएस, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में बढ़त के साथ ट्रेडिंग होना शुरू हो गया था।

इन शेयरों में दिखी टूट
सेंसेक्स पर आज महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ल इंडिया, भारती एयरटेल और मारुति के शेयरों में लाल निशान के साथ ट्रेडिंग होना जारी था।

GIFT Nifty से मिल रहे थे ये संकेत
NSE IX पर गिफ्ट निफ्टी में छह अंक यानी 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 19,797.50 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था. इससे संकेत मिल रहे थे कि बुधवार को दलाल स्ट्रीट की शुरुआत पॉजिटीव रह सकती है. वहीं, प्री-ओपनिंग सेशन में सेंसेक्स में 75 अंक की तेजी देखने को मिली. वहीं, निफ्टी 19,800 के पार पहुंच गया।