• Wed. May 1st, 2024

जी 20 की सफलता के लिए पीएम मोदी ने दिया श्रेय

Sep 23, 2023 ABUZAR

जी 20 की सफलता को लेकर पीएम मोदी काफी खुश हैं। इसको लेकर उन्होंने 8 से 10 सितंबर तक देश की राजधानी दिल्ली में किया गया। G-20 शिखर सम्मेलन पर PM मोदी ने शुक्रवार को अधिकारियों को लेकर बात की गई। इस दौरान उन्होंने सफलतारपूर्वक सम्मेलन को पूरा कराने में लगे अधिकारियों को शानदार योगदान के लिए धन्यवाद दिया। अधिकारियों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि G-20 शिखर सम्मेलन की सफलता का श्रेय आप सभी (टीम जी-20) को जाता है। इसके साथ ही PM ने अधिकारियों को सुझाव भी दिया।

अनुभव को रिकॉर्ड करने का दिया सुझाव

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप में से ज्यादातर वे लोग होने वाले हैं, जिन्हें इससे पहले इतने बड़े कार्यक्रम का, इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी का अवसर ही नहीं मिला था। आपको आयोजन को लेकर कल्पना भी नहीं हुई और समस्याओं के विषय में भी सोचना था।

आप जब से इस काम से जुड़े थे तब से लेकर जो-जो भी किया गया, अगर आप उसको रिकॉर्ड कर दें, लिख दें और कोई वेबसाइट तैयार कर सकते हैं। जिसमें आपके काम, आपके अनुभव को रिकॉर्ड किया जाए। भविष्य के कार्य के लिए इससे एक अच्छी गाइडलाइन को तैयार किया जा सकता है।