सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि सचिन पायलट अब खुद हाईकमान हो चुके हैं। उन्हें क्या कह सकता हूं। जोधपुर की सरदारपुरा सीट से वसुंधरा राजे को बीजेपी टिकट देने के सवाल पर गहलोत ने जवाब दिया है कि- वे अगर सरदारशहर से चुनाव लड़ती हैं तो इससे बड़ा हमारा सौभाग्य क्या होने वाला है।
पूरे देश के अंदर राजस्थान की चर्चा होने वाली है। मेरा मानना है कि वह अगर सामने खड़ी हो जाती है। तो हम दोनों पूरी कंट्री में चर्चा में आएंगे। इसी बहाने राजस्थान चर्चा में आ सकता है। जो मैं कहता हूं कि राजस्थान पर देशभर में डिबेट होनी चाहिए। गहलोत एक वेबसाइट के चुनाव कार्यक्रम में बोल रहे थे।
पायलट के सक्रिय होने के सवाल पर गहलोत ने जानकारी दिया है कि सचिन पायलट हमारी पार्टी के नेता हैं। अब तो वो खुद हाईकमान हो चुके हैंय़ हाईकमान को कहने की जरूरत नहीं होती है। हाईकमान खुद टिकट बांटते हैं तो टिकट बांटने में पायलट की भी भूमिका होती है।