बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा जल्द ही शादी करने जा रहे हैं। बीते दिनों ने सगाई की और इसी के साथ अपने प्यार का ऐलान किया। सगाई की तस्वीरें लंबे समय तक सोशल मीडिया पर छाई रहीं। दोनों को कई बार राजस्थान जाते भी देखा गया, जिसके बाद दोनों की शादी राजस्थान में होने के कयास लगाया था। शादी का इनविटेशन कार्ड सामने आते ही साफ हो गया कि अटकलें नहीं, बल्कि सच में दोनों राजस्थान के उदयपुर में शादी करने जा रहे हैं । शादी को सिर्फ दो ही दिन बचे हैं, ऐसे में शुक्रवार की सुबह दोनों अपने परिवार वालों के साथ उदयपुर में रवाना हो गए।
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की कई तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुकी है। इन तस्वीरों में दोनों काफी कमाल के लग रहे हैं। राघव नेवी ब्लू कलर के स्वेटशर्ट में नजर आए तो वहीं परिणीति ने मरून कलर का जंपसूट कैरी किया। दोनों ने ही गॉगल्स लगाए थे। दोनों का ये शादी से पहले वाला लुक काफी कूल लग रहा है। तस्वीरों और वीडियो में दोनों के घर वाले और क्लोज रिलेटिव भी नजर आ रहे हैं। पूरी सेक्योरिटी के बीच दोनों दिल्ली एयरपोर्ट के अंदर जाते और फिर उदयपुर एयरपोर्ट से बाह आते नजर आता दिख रहे हैं।