• Tue. May 7th, 2024

भारत में oppo ने नया फोन किया लॉन्च

Jul 25, 2023 ABUZAR

भारत की अग्रणी ब्रांड ओप्पो ने शुक्रवार को ‘रेनो10 5जी’ बाजार में उतारा। ‘रेनो10 5जी’ की कीमत 32,999 रुपये हो गई है। हैंडसेट 27 जुलाई से ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर सुबह 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होने जा रहा है। ‘ओप्पो रेनो10 5जी’ में एक अल्ट्रा-स्लिम बॉडी है जो 3डी कव्र्ड डिस्प्ले के साथ आइस ब्लू और सिल्वर ग्रे रंगों में उपलब्ध हो।गया है। यह स्‍मार्टफोन बेहद ही हल्‍का और पकडऩे में भी आरामदायक है। ‘ओप्पो रेनो10 5जी’ में 6.7 इंच की फुल एचडी प्‍लस 3डी कव्र्ड डिस्प्ले है। जिसमें 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट है। बॉर्डरलेस और इमर्सिव व्यूइंग अनुभव के लिए 93 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात मिल गया है।

स्पेसिफिकेशन्स

यह ड्रैगनट्रेल स्टार 2 डिस्प्ले और मजबूत पॉलीकार्बोनेट बैक के साथ आ रहा है। इसमें रीयल साउंड टेक्नोलॉजी के साथ आप डुअल स्टीरियो स्पीकर का भी मजा ले सकते है। ‘ओप्पो रेनो10 5जी’ एक पावरफुल कैमरा सिस्टम से लैस है। ‘ओप्पो रेनो10 5जी’ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेंसर के साथ मौजूद।है।

सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इस कैमरे से स्‍मार्टफोन यूूूूजर्स बेेेेेेहतरीन फोटो कैप्चर कर सकते हैं। चाहे वह पोट्र्रेट शूट हो या वाइड-एंगल शॉट, यह सभी के लिए बेहतरीन विकल्‍प है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं 67 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ रेनो सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी मिल रही है।