उत्तर प्रदेश में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ना शुरु हो चुका है। सोमवार को लखनऊ के KGMU के ट्रॉमा सेंटर में डेंगू संक्रमित महिला की मौत हो गई। उसकी पहचान गीतापल्ली की रहने वाली पवित्रा उपाध्याय(35) के तौर पर हुई है। उसे 3-4 दिन से बुखार से था। घरवालों ने पहले उसे पास के डॉक्टर को दिखाकर इलाज करवा लिया था। बुखार न उतरने पर डॉक्टर की सलाह पर डेंगू की जांच कराई। परिवारीजनों के मुताबिक जांच में डेंगू की पुष्टि होने के साथ देखा जाए तो डॉक्टर की सलाह पर KGMU के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया था।
प्रदेश में डेंगू का आंकड़ा 10 हजार से अधिक
सरकारी आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में अब तक कुल 10 हजार 49 डेंगू पॉजिटिव केस हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मरीज मुरादाबाद, लखनऊ, फिर गौतमबुद्ध नगर, कानपुर और गाजियाबाद में हैं। वहीं सरकारी आंकड़ों में फिलहाल डेंगू से कुल 8 मौतें दर्ज हो चुकी है।
पिछले 24 घंटे में यूपी में डेंगू के 100 नए मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अस्पतालों में बुखार रोगियों की संख्या कई गुना बढ़ चुकी हैं। राजधानी लखनऊ समेत तमाम जिलों के सरकारी अस्पतालों में सोमवार को सुबह से ही OPD में मरीजों और तीमारदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है।